FIFA U-17 World Cup: भारत पहुंची पहली टीम कोलंबिया, 6 अक्टूबर को पहला मैच

अगले महीने शुरू होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए पहली टीम कोलंबिया भारत पहुंच गई है. कोलंबिया की टीम अपने 21 प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के साथ बुधवार देर रात नई दिल्ली पहुंची

Advertisement
FIFA U-17 World Cup: भारत पहुंची पहली टीम कोलंबिया, 6 अक्टूबर को पहला मैच

Admin

  • September 21, 2017 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अगले महीने शुरू होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए पहली टीम कोलंबिया भारत पहुंच गई है. कोलंबिया की टीम अपने 21 प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के साथ बुधवार देर रात नई दिल्ली पहुंची. फीफा अंडर-17 विश्व कप के शुरू होने में 15 दिन शेष रह गए हैं. 
 
छह अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए कोलंबिया को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है. वह अपने पहले दो मैच नई दिल्ली और एक मैच नवी मुंबई में खेलेगी. जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए न्यूजीलैंड की टीम 22 सितंबर को भारत पहुंचेगी. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कुल 21 टीमें भारत आएंगी. 
 
 
फीफा अंडर-17 टूर्नामेंट में कोलंबिया की टीम छठी बार हिस्सा ले रही है. उन्होंने पिछली बार 2009 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच कोलंबिया और घाना के बीच 6 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में  खेला जाएगा.
 
फीफा अंडर-17 विश्व कप के इतिहास पर एक नजर डाली जाए, तो घाना (1991, 1995) ने दो बार इसमें खिताबी जीत हासिल की है, वहीं कोलंबिया को अब भी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश है. 
 
 
कब कौन सी टीम भारत पहुंचेगी
22 सितंबर– न्यूजीलैंड
26 सितंबर– तुर्की, ब्राजील
28 सितंबर– इंग्लैंड
29 सितंबर– परागुआ
30 सितंबर– जर्मनी
1 अक्टूबर- फ्रांस, यूएस, चिली
2 अक्टूबर– घाना, माली
3 अक्टूबर– कोरिया डीपीआर, इरान, गिनी, कोस्टा रिका, नाइजर, जापान, स्पेन
4 अक्टूबर– होंडुरास, न्यू कैलेडोनिया, इराक, मेक्सिको

Tags

Advertisement