कोलकाता: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार्दिक पांड्या बाल-बाल बच गए. दरअसल 47वें ओवर में कल्टर नाइल के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर का शॉट सीधे नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर हार्दिक पांड्या को जा लगा. संयोग अच्छा रहा कि गेंद और हाथ ग्लब्स से टकारते हुए हेलमेट में जा लगी.
हालांकि पांड्या कुछ देर तक ग्राउंड पर ही बैठे रहे. टीम फिजियो को मैदान पर आना पड़ा. हालांकि युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जल्द ही कंगारुओं को सामने करने के लिए खड़े हो गए. भुनेश्वर कुमार ने गेंद को बहुते तेजी से हीट किया था. एक सेकेंड से भी कम समय में गेंद हार्दिक को हीट कर दी.
पांड्या को मिला जीवनदान
चोटिल होने के बाद हार्दिक पांड्या को बड़ा जीवनदान मिला. फुलटॉस गेंद पर पांड्या का कैच उछला और स्टीव स्मिथ ने कैच पकड़ लिया लेकिन गेंद की उचाई कमर के ऊपर थी लिहाजा नो बॉल करार दी गई. लेकिन स्मिथ ने इसके साथ रन आउट भी करने की कोशिश की थी . लेकिन अंपायर का मानना है कि कैच पकड़ने के बाद यह डेड गेंद हो गई थी लिहाजा हार्दिक पांड्या को जीवनदान मिल गया.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य
दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से इस मैच में केवल दो बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली है. रहाणे ने 64 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या के अन्य बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.