प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में हुए हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. पीएम ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास से घटना के बारे में बात भी की है. उधर मुख्यमंत्री रघुबर दास ने देवघर में आज सुबह मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
रांची/नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में हुए हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. पीएम ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास से घटना के बारे में बात भी की है. उधर मुख्यमंत्री रघुबर दास ने देवघर में आज सुबह मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
Pained at loss of lives due to the stampede in Jharkhand. My thoughts & prayers are with the families of the deceased in this hour of grief
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2015
I pray that the injured recover quickly. I spoke to CM Raghubar Das ji on the incident.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2015
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘झारखंड में भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिजन के साथ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैंने घटना के बारे में मुख्यमंत्री रघुबर दास जी से बात की है. ‘ रांची में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दास ने मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी.
एक अधिकारिक बयान में बताया गया है कि घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा. बेलाबागान में दुर्गा मंदिर के नजदीक आज सुबह मची भगदड़ में 11 श्रद्धालुओं के मारे जाने और 30 से अधिक के घायल होने के बाद मुख्यमंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.