नई दिल्ली: बारिश के खलल के बाद भी पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं पर विजय प्राप्त कर ली. भारत ने पहल वनडे मैच 26 रनों से जीत लिया था. चाहे शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को चोट की वजह से मैच से बाहर हो गए और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया हो लेकिन टीम की परफॉरमेंस पर इसका कोई प्रभाव देखने को नही पड़ा है. भारत ने पिछले कुछ समय में जो खेल दिखाया है उसका कोई मुकाबला नहीं है. वैसे तो कई सारी वजह हैं जिससे कहा जा सकता है कि भारत गुरुवार को होने वाले मैच में कंगारू टीम को धुल मिट्टी चटा देगा. लेकिन अब हम आपकों ऐसी 5 वजह बताएंगे जिसको जान कर आप भी मान जाएंगे की भारत अजय ही रहेगा और ‘चक दे इंडिया’ के नारे फिर रसे लगेंगे.
1. पिछले 10 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2016 में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक गेम जीती है. कभी भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने वनडे इतिहास में सिर्फ 10% की जीत दर नहीं देखी होगी. टीम के इतने खराब हालात को देखते हुए यह तो अनुमान लगाया जा सकता है कि कोलकाता में गुरुवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया आसानी से बाजी मार जाएगी.
2. जुलाई 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सिरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार का कारण स्पिन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी थी. ऐसे में भारतीय खिलाडियों की विश्वस्तरीय स्पिन गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया का जीतना सुनिश्चित है.
3. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब विकेटकीपर की भूमिका में होते हैं तो सिर्फ विकेट के पीछे ही नहीं बल्कि आगे भी कहर मचाते दिखते हैं. क्रिकेट को लेकर उनकी समझ का जवाब नहीं है चाहे वो विकेटकिपिंग हो, बैटिंग हो या बॉलर्स को वक्त-वक्त पर सलाह देना हो. महेंद्र सिंह धोनी भी भारत की जीत के एक एहम किरदार हैं.
4. विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर अब विराट के 15075 रन हो गए हैं. विराट ने यह मुकाम मात्र 333 पारियों में हासिल किया है. ऐसे में विराट, भारत की बल्लेबाजी को और भी ज्यादा मजबूत करते हैं और जीत की सम्भावना को बढ़ाते हैं.
5. हार्दिक पंड्या के रूप में भारत ने पांचवा गेंदबाज पाया है जो एक कमजोर कड़ी तो बिलकुल नहीं है. 7 वे नंबर पर आकर पंड्या जो परिपक्वता और अपने टैलेंट के जरिए सीधी और लम्बी शॉट्स उठाते हैं. जब उनकी जरुरत होती है और खेल में अपनी भूमिका को बखूबी समझकर भारत को जीत की ओर ले जाते हैं.