Xiaomi Redmi Note 7S India launch LIVE updates: शाओमी रेडमी नोट 7S (Redi Note 7S) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. यह मोबाइल फोन 10 हजार और 15 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ है. भारत में रेडमी नोट 7s 10,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 12999 है. इसके साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ब्लैक, ब्लू और रूबी रेड में पेश किया है.
नई दिल्ली. चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज भारत में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ रेडमी नोट 7s (Redmi Note 7s) मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया है. भारत में यह मोबाइल 10 हजार और 15 हजार से कम कीमत में लॉन्च किए है, जिसके एक वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 12999 है. शाओमी कंपनी का यह दूसरा 48 मेगापिक्सल सेंसर कैमरे वाला फोन है. यह भारत में आज 12 बजे लॉन्च हुआ है और कंपनी के सीईओ मनु कुमार जैन ने इसके फीचर्स से पर्दा उठाया है. . शाओमी ने भारत में रेडमी 7 प्रो की सफलता के बाद रेडमी नोट 7s (Redmi Note 7s) को लॉन्च किया है,
भारत में रेडमी नोट 7s दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है भारत में यह स्मार्टफोन 3जीबी और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है. 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसकी कीमत 10,999 रुपये हैं. वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत भारत में 12,999 रुपये है.
वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है जिसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 है जो 2.2 ghZ पर चलेगा. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3जीबी और 4 जीबी रैम के साख 32 और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
The feeling when you get your hands on #RedmiNote7S. 😀
I generally don't dress up like this, but posing with this amazing #48MP camera phone is special. 😇 How do you like this steaming hot Red coloured Gorilla Glass 5 back? 🔥
Launch on Monday!#Xiaomi ❤️ #48MPForEveryone pic.twitter.com/BsHlwEJahM
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 17, 2019
Xiaomi Redmi Note 7S India launch LIVE updates
12:42: 9. भारत में रेडमी नोट 7s दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 3 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 और 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.
12:32 8. 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले है जिसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 है जो 2.2 ghZ पर चलेगा.
12:22 7. पावर के लिए रेडमी नोट 7s में 4000 एमएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 4.0 क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आती है और इसमें टाइप सी चार्जर दिया गया है.
12:12 6. रेडमी नोट 7 प्रो की तरह ही रेडमी नोट 7s के फ्रंट कैमरे में 13 मेगापिक्सल सेंसर का कैमरा दिया गया है.
12:00 5. भारत में शाओमी रेडमी नोट 7S मोबाइल फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल सेंसर का कैमरा के साथ हुआ लॉन्च. भारत में तीन कलर ब्लैक, ब्लू और रूबी रेड के साथ हुआ पेश.
11:50 4. भारतीय मार्केट में रेडमी नोट 7s का रेड वेरिएंट भी आने की खबर है लेकिन देखना यह होगा कि यह वेरिएंट लॉन्चिग के साथ ही आएगा या कुछ दिनों बाद. कंपनी का यह स्मार्टफोन आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, शाओमी फ्लैश सेल की तारीख भी लॉन्चिंग के साथ ही बताएगी.
11:38: 3. रेडमी नोट 7s नोट 7 सीरीज का मोबाइल फोन है और शआमी का यहा दूसरा ऐसा फोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है. इससे पहले शाओमी ने रेडमी नोट 7 प्रो के कैमरे में 48 मेगापिक्सल सेंसर का कैमरा दिया हुआ है.
11:28- 2. भारत में रेडमी नोट 7S की कीमत के बारे में बताएं तो लीक हुए फीचर्स में पता चला है कि यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा. भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम बताई जा रही है.
11:20- 1.ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट 7s की सेल के लिए अलग से एक पेज बनाया गया है, जिसमें आप लॉन्चिंग के बाद फोन के फीचर्स के बारे में जान पाएंगे.