Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ABP News Nielsen Exit Poll 2019: एबीपी न्यूज नीलसन के एग्जिट पोल में एनडीए को 277 सीटों के साथ बहुमत, यूपीए 130 और अन्य पार्टियां 135 लोकसभा सीटें जीत रहीं

ABP News Nielsen Exit Poll 2019: एबीपी न्यूज नीलसन के एग्जिट पोल में एनडीए को 277 सीटों के साथ बहुमत, यूपीए 130 और अन्य पार्टियां 135 लोकसभा सीटें जीत रहीं

ABP News Nielsen Exit Poll 2019: एबीपी न्यूज - नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 277 सीटें जीत रहा है और दोबारा पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. इस सर्वे में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन के 130 और अन्य पार्टियों के 135 लोकसभा सीटें जीतने का आंकलन किया जा रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज - नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को उत्तर प्रदेश में पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यूपी में सपा-बसपा और रालोद महागठबंधन बीजेपी को यूपी में भारी मात दे रहा है.

Advertisement
Karnataka Loksabha Election Results 2019
  • May 19, 2019 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एबीपी न्यूज – नीलसन के लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए 277, यूपीए 130 और अन्य पार्टी 135 सीटें जीत रही हैं. 2019 में देश की 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं और किसी भी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 272 का आंकड़ा पार करना होगा. एबीपी न्यूज – नीलसन के एग्जिट पोल की मानें तो लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन फिर से सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगा. देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. साथ ही इस सर्वे में बीजेपी को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में अन्य पार्टियों से बढ़त दिखाई गई है.

एबीपी न्यूज – नीलसन सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 2019 के आम चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी की 80 में से 72 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार सपा-बसपा और रालोद महागठबंधन बीजेपी को चुनौती दे रहा है. एबीपी न्यूज – नीलसन के एग्जिट पोल के अनुसार पश्चिमी यूपी की 27 लोकसभा सीटों में से सपा-बसपा गठबंधन 19 और बीजेपी-एनडीए 6 सीटें जीत रही है. वहीं यूपी के अवध क्षेत्र की 23 लोकसभा सीटों में से सपा-बसपा गठबंधन के खाते में 14, बीजेपी-एनडीए को 7 और कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा पूर्वांचल की 26 सीटों पर भी सपा-बसपा गठबंधन 18 सीटों के साथ आगे दिखाई दे रहा है. वहीं बीजेपी-एनडीए को यहां महज 8 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा.

एबीपी न्यूज -नीलसन के एग्जिट पोल में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 34 और यूपीए को 6 सीटें जीतने का आंकलन किया गया है. राजस्थान की 25 सीटों में से एनडीए को 19 और यूपीए को 6 सीटें दी गई हैं. इसी तरह उत्तराखंड में भी बीजेपी 4 और कांग्रेस को 1 लोकसभा सीट जीतने का अनुमान लगाया है.

पश्चिम बंगाल की बात करें तो एबीपी न्यूज – नीलसन के एग्जिट पोल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 24, बीजेपी के 16 और कांग्रेस के 2 सीटें जीतने का आंकलन किया गया है. इस सर्वे की मानें तो टीएमसी को पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 10 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिसका फायदा बीजेपी को होता दिखाई दे रहा है. साथ ही पश्चिम बंगाल से वाम दलों का पूरी तरह से सफाया होता दिख रहा है.

Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 Poll of Polls BJP NDA Congress UPA Others Seats: पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक एनडीए को औसतन 295, यूपीए को 123 और अन्य को 124 सीट मिलने का अनुमान

Lok Sabha Elections India News Polstrat Exit Polls 2019: इंडिया न्यूज पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी एनडीए को बहुमत से ज्यादा 298 सीट, राहुल गांधी कांग्रेस यूपीए को 118 सीट, एसपी, बीएसपी, टीएमसी, बीजेडी, टीडीपी, वाईएसआरसीपी समेत अन्य को 126 सीटें

Tags

Advertisement