Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • West Bengal Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress TMC CPM: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन, टीएमसी को नुकसान, कांग्रेस और सीपीएम फुस्स

West Bengal Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress TMC CPM: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन, टीएमसी को नुकसान, कांग्रेस और सीपीएम फुस्स

West Bengal Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress TMC CPM: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के मुताबिक ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रही हैं. इंडिया न्यूज - पोलस्ट्रेट सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 26, बीजेपी को 14 और कांग्रेस को 2 लोकसभा सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं सीपीएम एक भी सीट नहीं जीत पार रही है. इसके अलावा न्यूज एक्स - नेता एग्जिट पोल 2019 के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 29, बीजेपी को 11 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने जा रही है.

Advertisement
West Bengal Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress TMC CPM:
  • May 19, 2019 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं.  इंडिया न्यूज – पोलस्ट्रैट एग्जिट पोल 2019 के मुताबिक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 26,  बीजेपी-एनडीए को 14 और कांग्रेस-यूपीए को 2 लोकसभा सीटें मिलने जा रही हैं. साथ ही राज्य में यूपीए -12 प्रतिशत, एनडीए 34 प्रतिशत, टीएमसी 38 प्रतिशत और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिलने जा रहे हैं. साथ ही न्यूज एक्स- नेता के सर्वे के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में टीएमसी 29, बीजेपी 11 और कांग्रेस 2 लोकसभा सीटें जीतने जा रही हैं. जैसे ही दूसरे एग्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे हम आपको यहां आंकड़े बताते जाएंगे. 

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सभी सातों चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) प्रमुख पार्टियां हैं. यहां आप जान पाएंगे कि एग्जिट पोल 2019 में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से नरेंद्र मोदी की बीजेपी, राहुल गांधी की कांग्रेस, ममता बनर्जी की टीएमसी और सीताराम येचुरी की सीपीएम कितनी सीटें जीतने जा रही हैं.

West Bengal Exit Polls Lok Sabha 2019 BJP  Congress TMC Others
India News- Pollstrat 14 2 26 0
NewsX-Neta 11 2 29 0
Times Now-VMR 11 2 29 0
Republic TV- C Voter 11 2 29 0
Republic Bharat- Jan Ki Baat 22 3 17 0
News Nation 0 0 0 0
News 24- Todays Chanakya 0 0 0 0
Aaj Tak India Today- My Axis 19 0 23 0
ABP News- Nielsen 16 2 24 0
Polls of Polls Average  15 2 25 0

न्यूज एक्स – नेता एग्जिट पोल 2019 के मुताबिक लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की इन सीटों पर ये पार्टियां जीतने जा रही हैं-
1. अलीपुरद्वार – बीजेपी
2. कूच बिहार – टीएमसी
3. दार्जिलिंग – टीएमसी
4. जलपाईगुड़ी – टीएमसी
5. रायगंज – बीजेपी
6. बलूरघाट – बीजेपी
7. जंगीपुर – कांग्रेस
8. मालदा दक्षिण – टीएमसी
9. मालदा उत्तर – टीएमसी
10. मुर्शिदाबाद – कांग्रेस
11. बहरामपुर – कांग्रेस
12. कृष्णनगर – बीजेपी
13. राणाघाट – टीएमसी
14. वर्धमान पूर्व – टीएमसी
15. वर्दमान- दुर्गापुर – टीएमसी
16. बिरभूम – टीएमसी
17. आसनसोल – टीएमसी 
18. बोलपुर – टीएमसी 19. 
19.आरामबाग – टीएमसी
20. बानगांव – टीएमसी
21. बैरकपुर – टीएमसी
22. हुगली – टीएमसी
23. हावड़ा – टीएमसी
24. श्रीरामपुर – टीएमसी
25. उलबेरिया – टीएमसी
26. बांकुरा – टीएमसी
27. विष्णुपुर – टीएमसी
28. घाटल- टीएमसी
29. झाडग्राम – बीजेपी
30. कांठी – टीएमसी
31. मेदिनीपुर – टीएमसी
32. पूर्बिया – बीजेपी
33. टमलुक – टीएमसी
34. बारासात – बीजेपी
35. बशीरहाट – टीएमसी
36. डायमंड हार्बर – टीएमसी
37. दमदम- टीएमसी
38. जाधवपुर – बीजेपी
39. जोयानगर – टीएमसी
40. कोलकाता दक्षिण – बीजेपी
41. कोलकाता उत्तर – बीजेपी
42. मथुरापुर- टीएमसी

Lok Sabha Elections India News Polstrat Exit Polls 2019: इंडिया न्यूज पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी एनडीए को बहुमत से ज्यादा 298 सीट, राहुल गांधी कांग्रेस यूपीए को 118 सीट, एसपी, बीएसपी, टीएमसी, बीजेडी, टीडीपी, वाईएसआरसीपी समेत अन्य को 126 सीटें

Tags

Advertisement