Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- 6 महीने में एक भी दंगा नहीं हुआ

CM योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- 6 महीने में एक भी दंगा नहीं हुआ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 6 महीने पूरे होने पर आज अपने काम का लेखा-जोखा सामने रखा और कहा कि हमने यूपी में शांति का माहौल बनाया. योगी ने कहा कि यूपी में पिछले 6 महीने में एक भी दंगा नहीं हुआ, गुंडागर्दी और अपराध का सफाया किया जा रहा है.

Advertisement
  • September 19, 2017 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 6 महीने पूरे होने पर आज अपने काम का लेखा-जोखा सामने रखा और कहा कि हमने यूपी में शांति का माहौल बनाया. योगी ने कहा कि यूपी में पिछले 6 महीने में एक भी दंगा नहीं हुआ, गुंडागर्दी और अपराध का सफाया किया जा रहा है. योगी ने कहा कि यूपी में जंगलराज था और हमारी प्राथमिकता सूबे को जंगलराज से निकालना था. हमारी मेहनत से लोगों में विश्वास की भावना आई है. योगी ने कहा कि हमने पुलिस का मनोबल बढ़ाया. इसका फायदा ये हुआ कि 6 महीने में 431 एनकाउंटर हुए, 1100 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार किए गए. 
 
सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही भू-माफिया पर लगाम लगी. सरकार ने भूमाफियाओं की 35 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. योगी ने कहा कि मार्च से पहले यूपी में निवेश का माहौल नहीं था लेकिन हमने 18-18 घंटे रोजाना काम करके सूबे की सूरत बदल दी. हमारी सरकार ने 30 लाख से ज्यादा फर्जी राशन कार्डों को रद्द किया है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने लाखों किसानों का कर्ज माफ किया. 95 फीसदी गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान किया गया. किसानों को ट्यूबवेल और सोलर पंप उपलब्ध कराए, आलू के लिए पहली बार प्रदेश में समर्थन मूल्य घोषित किया गया इसके साथ ही 16 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचाई गई.
 
इससे पहले आज सुबह सीएम योगी ने वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लिया. इसके बाद योगी ने दीनदयाल धाम पहुंचकर पंडित दीनदयाल जी की स्मारक स्थली का निरीक्षण किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने पर्यटन विभाग की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. सीएम ने कहा कि पहले 100 दिनों में 80 हजार किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त किया. योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार नई औद्योगिक नीति ला रही है. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि जंगलराज से निकलना हमारी सरकार की प्रॉयरिटी में था. मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे मंत्रियों की मेहनत से लोगों में विश्वास की भावना जगी है.
 
 
 

Tags

Advertisement