Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mukesh Nita Ambani Met Rishi Kapoor In New York: न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे नीतू कपूर के बीमार पति ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे मुकेश अंबानी, साथ में पत्नी नीता अंबानी भी, देखें फोटो

Mukesh Nita Ambani Met Rishi Kapoor In New York: न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे नीतू कपूर के बीमार पति ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे मुकेश अंबानी, साथ में पत्नी नीता अंबानी भी, देखें फोटो

Mukesh And Nita Ambani Met Rishi Kapoor In New York: न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे नीतू कपूर के बीमार पति ऋषि कपूर से मिलने के लिए बिजनेसमेन मुकेश अंबानी वाइफ नीता अंबानी के साथ मिलने पहुंचे . इस दौरान इनकी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इससे पहले कई बॉलीवुड स्टार्स ऋृषि कपूर से मिलने न्यू यॉर्क पहुंचे थे.

Advertisement
Mukesh And Nita Ambani Met Rishi Kapoor In New York
  • May 19, 2019 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: 90 के दशक के फेमस एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी का इलाज न्यूयॉर्क में करा रहे हैं. इस दौरान उनसे मिलने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स भी जा चुके हैं. इस बार उनसे मिलने फेमस उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंची. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें देखने को मिल रही है. इस सेल्फी में चारों बेहद ही सुदंर लग रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर ऋृषि ने उनका शुक्रिया अदा किया है.

इससे पहले ऋृषि कपूर से मिलने शाहरुख खान भी पुहंचे थे. इनकी फोटो खुद नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने फोटो के कैप्शन में शाहरुख को ढेर सारा प्यार भी दिया था. इसके अलावा उन्होंने उनके काम की तारीफ भी की थी. थोड़े दिन पहले सोशल मीडिया पर इस प्रकार की खबरें सामने आई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अब कैंसर फ्री हैं.

ऋृृषि कपूर ने कैंसर जैसी जंग से लड़ने के लिए अपनी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर का भी धन्यवाद किया था. इसके अलावा आपको बता दें रणबीर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी ऋृृषि कपूर से मिलने पहुंची थी. इनकी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल थी.

https://www.instagram.com/p/BxhuHERgCoO/?utm_source=ig_embed

ऋृषि कपूर ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. इनके बेहतरीन अभिनय के लिए इनको कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. हाल ही में वह फिल्म मुल्क में नजर आए थे. इस फिल्म में इनके साथ फेमस बोल्ड एक्टर तापसी पन्नू भी नजर आई थी. इस फिल्म की शूटिंग ऋृषि ने कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के दैरान की थी.

https://www.youtube.com/watch?v=hoz8Zs411Fo

फिल्म मुल्क में ऋृषि को काफी पसंद भी किया गया था. इस फिल्म में इनका अवतार काफी अलग नजर आया था. कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के बाद वह किस फिल्म में नजर आएंगे. ये देखना काफी दिलचस्प होगा. फिलहाल इनके फैन्स इनके कैंसर से ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Anil Kapoor Sunita Kapoor Wedding Anniversary: अनिल कपूर ने शादी की 35वीं सालगिरह पर पत्नी सुनीता कपूर के नाम लिखा भावुक खत, पढ़कर आपको भी हो जाएगा प्यार

Farhan Akhtar Trolled Over Voting Appeal Against Sadhvi Pragya: चुनाव बीत जाने के हफ्ते बाद भोपाल के लोगों से साध्वी प्रज्ञा को वोट न देने की अपील कर ट्रोल हुए फरहान अख्तर, लोगों ने कहा- हैंगओवर उतरा नहीं क्या

Tags

Advertisement