पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ मुंबई कांग्रेस का प्रदर्शन

देशभर में हर रोज बढ़ते पेट्रोल के दामों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मुंबई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.

Advertisement
पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ मुंबई कांग्रेस का प्रदर्शन

Admin

  • September 19, 2017 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: देशभर में हर रोज बढ़ते पेट्रोल के दामों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मुंबई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.
 
दरअसल मुंबई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में सरकार के खिलाफ पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के 72 पेट्रोल पंप पर लोगों को पैम्फलेट बांटे. इन पैम्फलेट में के जरिए उन्होंने लोगों को बताया कि बीजेपी के सरकार में पेट्रोल के दाम कितना हैं और कांग्रेस के सरकार में कितने थे.
 
 
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम का कहना है कि सरकार को समझ नहीं आ रहा है कि वो पेट्रोल और डीजल के दाम कैसे कम करे. साथ ही संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इन पर ज्य़ादा टैक्स लगाकर लोगों की जेब काटने का काम कर रही है. 
 
वहीं शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन पर सजंय निरुपम ने कहा कि शिवसेना सिर्फ नौटंकी करती है. उन्होंने कहा कि शिवसेना को जनता से इतना ही लगाव है तो केंद्र और राज्य से समर्थन ले कर दिखाए. जनता शिवसेना का कई बार अल्टीमेटम देख चुकी है.

Tags

Advertisement