Lenovo ने भारत में लॉन्च किए 4 नए टैबलेट्स, कमाल हैं इनके फीचर्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने हाल ही में टैब 4 सीरीज के चार नए मॉडल भारत में लॉन्च किए हैं, अगर आप भी अब अपने स्मार्टफोन को बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो लेनोवो के ये नए टैबलेट्स आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकते हैं.

Advertisement
Lenovo ने भारत में लॉन्च किए 4 नए टैबलेट्स, कमाल हैं इनके फीचर्स

Admin

  • September 19, 2017 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने हाल ही में टैब 4 सीरीज के चार नए मॉडल भारत में लॉन्च किए हैं, अगर आप भी अब अपने स्मार्टफोन को बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो लेनोवो के ये नए टैबलेट्स आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकते हैं. Lenovo टैब 4 8 में 2GB+16GB, टैब 4 8प्लस में  2.0 Ghz क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर,4GB+64GB, टैब 4 10 प्लस में 1.4Ghz स्नैपड्रैगन क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB+16GB. लेनोवो इंडिया (मार्केटिंग) भास्कार चौधरी ने कहा कि टैब 4 को मल्टीपल यूजर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
 
ये डिवाइस फिंगरप्रिंट क्विक लॉग इन फीचर सपोर्ट वाला है जो मल्टी-यूजर और मल्टी स्पेस फंक्शन के जरिए डेटा को सुरक्षित रखता है. ‘Tab 4 8’ (12,990 रुपये), ‘Tab 4 8 Plus’ (16,990 रुपये), ‘Tab 4 10 Plus’ 3GB वैरिएंट (24,990 रुपये) और ”Tab 4 10 Plus’ 4GB वैरिएंट (29,990 रुपये) फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.  

Tags

Advertisement