Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • UN में बोलीं आंग सान सू की, रोहिंग्या मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं आएंगे

UN में बोलीं आंग सान सू की, रोहिंग्या मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं आएंगे

न्यूयॉर्क : म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी. सू की ने कहा है कि हम अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं आएंगे. सू की ने कहा कि रोहिंग्या को म्यांमार के लोगों ने संरक्षण दिया और नतीजा क्या […]

Advertisement
  • September 19, 2017 5:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क : म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी. सू की ने कहा है कि हम अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं आएंगे. सू की ने कहा कि रोहिंग्या को म्यांमार के लोगों ने संरक्षण दिया और नतीजा क्या हुआ सब जानते हैं. 
 
सू की ने कहा कि जो लोग म्यांमार में वापस आना चाहते हैं, हम उनके लिए हम रिफ्यूजी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. हम आलोचनाओं से नहीं डरते. हालांकि सरकार शांति की ओर बढ़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. हमने रखाइन स्टेट में शांति स्थापित करने के लिए केंद्रीय कमेटी बनाई है.  
 
 
सू की ने कहा कि म्यांमार एक जटिल देश है. लोगों को हमसे उम्मीदें है. हम उनकी हर तरह की परेशानी का निवारण कम से कम समय में करेंगे. देशभर से खदेड़े जा रहे रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर आंग सान सू की ने कहा कि 70 साल से देश को शांति और स्थिरता की जरूरत थी. सू की ने कहा कि हम मानवाधिकार उल्लघंनों की भी निंदा करते हैं.
 
उन्होंने आगे कहा कि म्यांमार रखाइन में मुसीबतें उठा रहे सभी समुहों को लेकर परेशान है साथ ही देश छोड़कर बांग्लादेश जा रहे मुस्लिमों को लेकर चिंतित भी. हम जानने की कोशिश करेंगे कि यह पलायन क्यों हो रहा है, हम उन लोगों से बात करना चाहेंगे जो यहां से भाग गए. सरकार रखाइन समुदाय में शांति और स्थीरता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Tags

Advertisement