Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर की बेटी मीशा ने छिदवाए कान और मम्मी मीरा ने दिया ये प्यारा सा गिफ्ट

शाहिद कपूर की बेटी मीशा ने छिदवाए कान और मम्मी मीरा ने दिया ये प्यारा सा गिफ्ट

एक्टर शाहिद कपूर की बेटी मीशा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. मीशा बॉलीवुड की फेमस किड में से एक हैं. आज कल मीशा इसीलिए खबरों में हैं क्योंकि मीशा के डेडी शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
  • September 18, 2017 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. एक्टर शाहिद कपूर की बेटी मीशा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. मीशा बॉलीवुड की फेमस किड में से एक है. आज कल मीशा इसीलिए खबरों में हैं क्योंकि मीशा के डेडी शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. 
 
शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मीशा की एक फोटो शेयर की है जिसमें उनकी बेटी की कान छिदे हुए हैं. इस फोटो में मीशा बहुत ही क्यूट लग रही है. बता दें इससे पहले अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या के कान छिदवाने की खबर मीडिया में चल रही थी.
 
 
 

Finally got my ears pierced! Thanks for the lollipop treat Mumma. You’re the best #whendadisaway

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

सोमवार को शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की जिसमें मीशा कार में बैठे हुई है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि मीशा के कान छिदे हुए हैं और वो लोलीपॉप खा रही हैं. इसके बारे में शाहिद ने लिखा, ‘आखिरकार मेरे कान छिद गए! लॉलीपॉप के लिए शुक्रिया मां. आप बेस्ट हैं.’
 
एक महीने पहले ही मीशा पूरे एक साल की हुई है. इस मौके पर शाहिद कपूर ने मीशा और मीरा कपूर की फोटो इस्टाग्रांम पर शेयर की थी. इस फोटो में मीरा और शाहिद मीशा का बर्थडे केक काटते हुए दिख रहे हैं.
 
 

Birthday party in the backyard. #justus happy birthday my love @mira.kapoor ❤️❤️❤️

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

मीशा की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अब तक मीशा की फोटो को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. और हजारों लोग कंमेट कर चुके हैं.

Tags

Advertisement