नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से भारत में तेजी से डिजिटल पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल बढ़ा है, आज गूगल भारत में अपना पहला ऑनलाइन पेमेंट सर्विस एप Tez लॉन्च करने के लिए तैयार है, खबरों के मुताबिक इस एप को वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली में लॉन्च करेंगे.
गौरतलब है कि गूगल अमेरिका में अपनी इस पेमेंट सर्विस को चलाता है, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने जुलाई में कहा था कि भारत ने गूगल में अपना UPI पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग पूरी कर चुकी है. ये एप एंड्रायड पे की तरह होगा लेकिन गूगल वॉलेट या एंड्रॉयड पे जैसी मौजूदा पेमेंट सर्विसेज से अलग पेमेंट ऑप्शन देगा.
ये एप यह सरकारी UPI फॉरमैट और दूसरी कन्ज्यूमर पेमेंट सर्विसेज जैसे पेटीएम और मोबिक्विक को भी सपॉर्ट करेगा, बता दें कि WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर एक यूपीआई बेस्ड इंटरफेस के लिए काम कर रहा है.