Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • De De Pyaar De Movie Review: रोमांस के साथ कॉमेडी का डबल डोज है अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे

De De Pyaar De Movie Review: रोमांस के साथ कॉमेडी का डबल डोज है अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे

De De Pyaar De Movie Review: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे आज 17 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म दे दे प्यार दे में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म दे दे प्यार दे में अजय़ देवगन एक पचास साल के आदमी का रोल निभा रहे हैं. फिल्म देखने जाने से पहले यहां पढ़ें दे दे प्यार का फिल्म रिव्यू (De De Pyaar De Movie Review in Hindi) ....

Advertisement
Ajay Devgan, Rakul Preet Singh and Tabu film De De Pyaar De is full of Comedy with romance
  • May 17, 2019 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे आज 17 मई को सिनेमाघऱों में दस्तक दे चुकी है. इससे पहले गुरुवार को फिल्म दे दे प्यार दे का पेड प्रीव्यू रखा गया था. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. फिल्म के ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किय़ा है. वहीं गुरुवार को भी फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं. अगर आप भी अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की फिल्म देखने का मन बना ऱहे हैं तो इससे पहले यहां पढ़ लें फिल्म दे दे प्यार दे का रिव्यू (De De Pyaar De Movie Review in Hindi)

फिल्म – दे दे प्यार दे
रिलीज डेट – 17 मई 2019
स्टार कास्ट – अजय देवगन, तब्बू, रकुल प्रीत सिंह, आलोक नाथ, जावेद जाफरी
डायरेक्टर- आकिव अला
मूवी टाईप – कॉमेडी ड्रामा

दे दे प्यार दे मूवी रिव्यू (De De Pyaar De Film Review)

फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन पचास साल के आशीष का किरदार निभा रहे हैं, वहीं रकुल प्रीत सिंह 26 साल की लड़की आएशा का रोल प्ले कऱ रही हैं. फिल्म की कहानी में आशीष के अपने से 24 साल छोटी लड़की आएशा से प्यार हो जाता है. इसके बाद आशीष और आएशा दोनों शादी करने का फैसला भी कर लेते हैं. अजय देवगन रकुल प्रीत को अपनी फैमिली से मिलवाने के लिए अपने शहर अपने घऱ ले जाते हैं. जहां पहुंचकर पता चलता है कि अजय की बेटी की शादी हो रही होती है. फिल्म में आलोक नाथ अजय देवगन के पिता का रोल प्ले कर रहे हैं, जो कि हमेशा उन्हें उल्टा सीधा सुनाते रहते हैं. इस बीच अजय देवगन के घर पर तब्बू की भी एंट्री होती है. फिल्म दे दे प्यार दे में तब्बू अजय देवगन की एक्स वाईफ का रोल प्ले कर रही हैं और यहां से शुरू होता है फिल्म का रियल ट्विस्ट . इससे आगे की कहानी जानने और पेट पकड़कर हंसने के लिए आपको खुद सिनेमाघर का रुख करना होगा.

Prabhas Message To Anushka Shetty: अनुष्का शेट्टी के चलते बाहुबली प्रभास ने भरी महफिल में तमन्ना भाटिया को कर दिया शर्मिंदा, देखें वीडियो

Ajay Devgn De De Pyaar De: सेंसर बोर्ड ने अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे के कई सीन्स पर चलाई कैंची, व्हिस्की की जगह रकुल प्रीत के हाथ में थमाया फूलों का गुलदस्ता

 

Tags

Advertisement