Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut look in Cannes 2019: गोल्डन कलर की ड्रेस में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरेंगी बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत, देखें कंगना की दिलकश तस्वीरें

Kangana Ranaut look in Cannes 2019: गोल्डन कलर की ड्रेस में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरेंगी बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत, देखें कंगना की दिलकश तस्वीरें

Kangana Ranaut look in Cannes 2019: कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरने से पहले बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का लुक सामने आ गया है. कंगना रनौत गोल्डन कलर की साड़ी में रेड कार्पेट पर उतरेंगी और उनका ये रॉयल लुक बेहद खूबसूरत है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई के बीच आयोजित होगा और कंगना रनौत 16 मई और 18 मई को इसमें हिस्सा लेंगी.

Advertisement
kangna look in cannes film festival
  • May 16, 2019 11:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरने से पहले बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का लुक सामने आ गया है. कंगना रनौत की टीम ने उनका लुक रिलीज किया है. लिकर ब्रैंड ग्रे गूज की ब्रांड एम्बेसेडर कंगना रनौत गोल्डन कलर की साड़ी में रेड कार्पेट पर उतरेंगी और उनका ये रॉयल लुक बेहद खूबसूरत है. कंगना ने गोल्डन कलर की ड्रेस के साथ काले रंग के गलोब्स पहन रखे हैं साथ ही उन्होंने गोल्डन कलर का कमरबंद भी पहन रखा है और उनके बाल आगे से घुंघराले तरीके से घूमे हुए हैं. कंगना के पूरे लुक को अगर आप देखेंगे तो आपको ये लुक पूरी तरह रॉयल लगेगा और कंगना की खूबसूरती पर आप फिदा हो जाएंगे.

कंगना रनौत की टीम ने गुरुवार को कंगना का लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि क्वीन हैज अराइव्ड यानी रानी आ चुकी हैं. कंगना का लुक देखने के बाद आपको भी यही लगेगा कि वाकई कांन्स में कंगना की क्वीन के लुक में नजर आने वाली हैं जिनपर दुनियाभर के करोड़ों लोगों की नजरें होंगी.

https://www.instagram.com/p/BxhvmKGB2lM/

https://www.instagram.com/p/BxiBj0OBOGa/

गौरतलब है कि कंगना दूसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं. कान्स का अपना पिछला अनुभव शेयर करते हुए कंगना ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को कहा था कि ‘मैं उम्मीद करती हूं कि इतने बड़े और सम्मानित मंच पर एक दिन भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करूंगी. मैने कई सारी यादें बटोरी हैं जो मुझे जिंदगी भर याद रहेगी जिसमें छोटी और बड़ी घटनाएं दोनों ही शामिल हैं. ‘ कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई के बीच आयोजित होगा और कंगना 16 मई और 18 मई को इसमें हिस्सा लेंगी.

Tags

Advertisement