Tanushree Dutta Nana Patekar Sexual harassment : बॉलीवुड में मीटू अभियान की शुरुआत करने वाले नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के विवाद ने अब एक नया मोड ले लिया है. खबर है कि तनुश्री दत्ता के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पुलिस को नाना पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में मीटू अभियान की शुरुआत करने वाले नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के विवाद ने अब एक नया मोड ले लिया है. खबर है कि तनुश्री दत्ता के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पुलिस को नाना पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने नाना पाटेकर को तनुश्री दत्ता के यौन शोषण मामले में क्लीन चिट भी दे दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को अभी तक एक भी ऐसा गवाह नहीं मिल सका है जिसकी कहानी तनुश्री की कहानी से मैच हो रही हो.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस का कहना है कि तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने तकरीबन 12 से 15 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं. इन गवाहों में फिल्म जय हो एक्ट्रेस डेजी शाह भी शामिल हैं. इसमें सलमान खान के साथ मूवी जय हो में काम कर चुकी एक्ट्रेस डेजी शाह भी शामिल हैं, लेकिन इनमें से किसी भी गवाह का बयान तनुश्री दत्ता के बयान से मैच नहीं कर रहा है और ना ही नाना पाटेकर को गुनाहगार साबित कर पा रहा है.
बता दें कि तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर की यह घटना साल 2008 की है. इस दौरान नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता फिल्म हॉर्न प्लीज के एक आइटम नंबर के लिए सूट कर रहे थे. घटना के करीब 10 साल बाद तनुश्री दत्ता ने मीटू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए फिल्म हॉर्न प्लीज के सेट पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं उन्होंने करीब सात महीने पहले नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
वहीं गवाहों बयान न मैच खाने के बाद तनुश्री दत्ता ने अपने एक बयान में कहा कि ये 15 गवाह कौन हैं और क्या ये गवाह उनकी साइड के लोग हैं या फिर नाना के साइड से हैं. तनुश्री ने आगे यह भी कहा है कि उनका उत्पीड़न हुआ है. इसे साबित करने के लिए उन्हें किसी गवाह की जरूरत नहीं है.