UP BEd JEE 2019 Result: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली ने यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं. ये परिणाम छात्र उत्तर प्रदेश बीएड की आधिकारिक वेबसाइट www.upbed2019.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर भी परिणाम देख सकते हैं. जानें कैसे देखें परिणाम.
बरेली. www.upbed2019.in MJPRU UP B.Ed JEE Result 2019 Declared: उत्तर प्रदेश में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने यूपी बीएड जेईई 2019 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. ये परिणाम यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. परिणाम पहले 14 या 15 मई को जारी होने की उम्मीद थी. इन्हीं अटकलों के बाद परिणाम 16 मई की सुबह जारी किए गए हैं. जो उम्मीदवार यूपी बीएड जेईई परीक्षा में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट www.upbed2019.in या www.mjpru.ac.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
MJPRU UP B.Ed Result 2019 ऐसे करें चेक:
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम देखने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम की एक प्रति प्रिंट निकाल कर रख लें. जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे उत्तर प्रदेश में स्थित सरकारी और निजी संस्थानों में तीन वर्षीय बी.एड कोर्स में एडमिश ले सकेंगे. एमजेपीआरयू ने यूपी बीएड शैक्षणिक बैच 2019-2020 के लिए 15 अप्रैल 2019 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई आयोजित की थी. परीक्षा अंकों के माध्यम से स्टूडेंट राज्य के विभिन्न संस्थानों में बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले पाएंगे.
15 अप्रैल को दो पालियों, सुबह और दोपहर में परीक्षा राज्य के 15 शहरों में कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 6,09,209 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था. हालांकि इसमें केवल 5,66,400 उम्मीदवार ही शामिल हुए.