फैजाबाद : राम जन्मभूमि के प्रमुख पक्षकार और निर्मोही अखाड़े के प्रमुख महंत भास्कर दास का आज तड़के सुबह निधन हो गया है. 88 साल के महंत भास्कर ने लंबी बीमारी के बाद शनिवार सुबह 3 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
खबर के अनुसार महंत भास्कर को 4 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसके बाद आज सुबह अयोध्या में ही उनका निधन हो गया.
बता दें महंत भास्कर का जन्म 1929 में गोरखपुर में हुआ था. इसके बाद वो 1946 में अयोध्या आ गए और मंदिर-बाबरी विवाद से जुड़ गए.
इतना ही नहीं उन्होंने 1959 में अयोध्या राम जन्मभूमि के स्वामित्व का दावा दायर किया था. इसके अलावा महंत भास्कर का मुस्लिम पक्षकार हाशिम अंसारी से भी काफी अच्छे संबंध थे.