लंदन में अंडरग्राउंड ट्रेन के भीतर धमाका, कई लोगों के घायल होने की खबर

पार्सस ग्रीन अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन के भीतर ट्यूब ट्रेन में धमाके की खबर है. लंदन के दक्षिण-पश्चिमी इलाके का ये रेलवे स्टेशन डिस्ट्रिक लाइन के अंतर्गत आता है.

Advertisement
लंदन में अंडरग्राउंड ट्रेन के भीतर धमाका, कई लोगों के घायल होने की खबर

Admin

  • September 15, 2017 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन: पार्सस ग्रीन अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन के भीतर ट्यूब ट्रेन में धमाके की खबर है. लंदन के दक्षिण-पश्चिमी इलाके का ये रेलवे स्टेशन डिस्ट्रिक लाइन के अंतर्गत आता है. धमाके की खबर मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. ट्रॉस्पोर्ट ऑफ लंदन ने ट्वीट कर कहा है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं. 
 
धमाके में कई लोगों के चेहरे झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि ये धमाका एक कंटेनर की वजह से हुआ जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी. ये आतंकी घटना है या नहीं इस बारे में फिलहाल पुख्ता तौर पर कोई बयान नहीं आया है. धमाके के बाद स्टेशन बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि धमाके के बाद हुई अफरा-तफरी मच गई. 
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे मेट्रो स्टेशन के भीतर सफेद कंटेनर में धमाका हुआ जिसकी वजह से कई लोगों के चेहरे झुलस गए. धमाके के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई जिसमें कई और लोग घायल हो गए. ये घटना उस वक्त हुई जब अंडरग्राउंड मेट्रो भरी हुई रहती है क्योंकि ये वक्त ऑफिस जाने वालों का होता है.  
 
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मौके पर 6 एबुलेंस के अलावा, दमकलकर्मी और एक हैलिकॉप्टर भी मौजूद है. जिन यात्रियों के चेहरे जल गए हैं उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी मीडिया टेकनालॉजी कंसलटेंट रिचर्ड अैलमर ते मुताबिक वो सुबह करीब 8:20 बजे सेंट्रल लंदन के लिए डिस्ट्रिक लाइन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
 
इसी दौरान स्टेशन पर धमाके के बाद दहशत फैल गई. कई लोग चिल्लाने लगे और मदद मांगने लगे. उन्होंने ये भी बताया कि धमाके के बाद उन्होंने कई महिलाओं को रोते हुए और यहां वहां भागते हुए देखा. 
 
रिचर्ड के मुताबिक उन्होंने एंबुलेंस में जाती कुछ महिलाओं को भी देखा.  Metro.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके के बाद कई लोगों के चेहरे झुलस गए हैं जो इतने ज्यादा हैं कि उनके बाल तक जल गए हैं. गौरतलब कि ब्रिटेन में इस साल चार आतंकी हमले हो चुके हैं जिसमें 36 लोगों की मौत हो चुकी है. 

 

Tags

Advertisement