JNU entrance exam: आज से 13 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन, दिसंबर में परीक्षा

अकादमिक सत्र 2018-19 के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू ने प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है.

Advertisement
JNU entrance exam:  आज से 13 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन, दिसंबर में परीक्षा

Admin

  • September 15, 2017 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अकादमिक सत्र 2018-19 के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू ने प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. यूनिवर्सिटी ने एमफिल,पीएचडी के लिए 720 सीटें निकाली हैं जबकि बीए प्रोग्राम के लिए 459 और एमए, एमएससीस, एम टेक और एमपीएच कोर्स के लिए 1118 सीटें निकाली हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर 2017 से खुलेंगे.
 
यूनिवर्सिटी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि यूनिवर्सिटी 27 से 30 दिसंबर तक देशभर के 53 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी. इसके अलावा काठंमांडू, नेपाल में भी प्रवेश परीक्षा आजोजित की जाएगी. जेएनयू प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर है. गौरतलब है कि मई में प्रशासन ने घोषणा की थी कि प्रवेश परीक्षा मई-जून में ना कराकर दिसंबर में कराई जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार डिप्लोमा और पार्ट टाइम कोर्स के लिए 240 सीटें हैं. 
 
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान आवेदक को पहले रजिस्टर करना होगा और फिर शैक्षणिक योग्यातओं संबंधी सभी दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी. इसके अलावा अपनी फोटो भी अपलोड करनी होगी और फिर एग्जाम फीस भरने के बाद ही आपका फॉर्म जमा होगा
 
 

Tags

Advertisement