नई दिल्ली: मायावती और बसपा चुनाव चिन्ह की मूर्तिर्यों के निर्माण पर हुए खर्च को बसपा से वसूला जाए या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट फरवरी में अंतिम बहस शुरू करेगा. इस मामले को लेकर फरवरी के दूसरे हफ्ते में अंतिम बहस शुरू होगी.
दरअसल इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. शुक्रवार को याचिकाकर्ता रविकांत ने मूर्तिर्यों के निर्माण पर सरकारी खजाने से खर्च करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मांग करते हुए कहा कि मूर्ति निर्माण पर हुए करोड़ों के खर्च को बसपा से वसूला जाए.
याचिकाकर्ता रविकांत ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सरकारी धन को इस तरह नहीं खर्च किया जा सकता. सरकार की कार्रवाई अनुचित थी और इस पर सुनवाई होनी चाहिए.
बता दें कि वकील रविकांत ने साल 2009 में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर मूर्ति निर्माण पर हुए करोड़ों के खर्च को बसपा से वसूलने की मांग की थी.