टोक्यो. दुनिया की सबसे बुजुर्ग जापानी महिला का ओसाका में बुधवार को 117 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चिकित्सकों ने बताया कि मिलाओ ओकावा का देहांत हृदयगति रुक जाने से हुआ. 10 दिनों पहले उन्हें भूख लगना बंद हो गया था. उल्लेखनीय है कि ओकावा ने अभी एक माह पहले ही अपना 117वां जन्मदिन मनाया था.
टोक्यो. दुनिया की सबसे बुजुर्ग जापानी महिला का ओसाका में बुधवार को 117 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चिकित्सकों ने बताया कि मिलाओ ओकावा का देहांत हृदयगति रुक जाने से हुआ. 10 दिनों पहले उन्हें भूख लगना बंद हो गया था. उल्लेखनीय है कि ओकावा ने अभी एक माह पहले ही अपना 117वां जन्मदिन मनाया था.
ओकावा का जन्म पांच मार्च, 1898 को हुआ था. 2013 में विश्व के सबसे वृद्ध शख्स के रूप में उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. इससे पहले यह खिताब 116 साल के जिरोमोन किमुरा के नाम था, वह भी जापान के रहने वाले थे.