नई दिल्ली: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी और अमरनाथ हमले के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल और उसके सहयोगी अबु कासिम को मार गिराया है. कहा जा रहा था कि अमरनाथ यात्रियों पर हमले में अबु इस्माइल का हाथ था.
आपको बता दें, पूर्व लश्कर कमांडर अबु दुजाना को इस साल पहली अगस्त के दिन सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था जिसके बाद कश्मीर में अबु इस्माइल को लश्कर का नया कमांडर बनाया गया था.
अबु इस्माइल की 10 ऐसी बातें बताएंगे जिसके बाद आपके मन में भी इस नापाक आतंकी के लिए और ज्याद नफरत बढ़ जाएगी
1. अबू इस्माइल पाकिस्तानी नागरिक होने के साथ-साथ एलईटी के सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक था और उसे कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख अबू दुजाणा की मौत के बाद उसका उत्तराधिकारी बना लिया गया था.
2. इस्माइल लगभग सात साल से लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा था और अभी उसकी उम्र मध्य 30 के आस-पास थी.
3. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्माइल एक आतंकवादी शिविर का भी हिस्सा था जो भारत में आतंकवादी हमलों को लॉन्च करने के लिए 200 आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहा था.
4. Intelligence ब्यूरो की एक पूर्व जांच ने यह खुलासा किया था कि इस्माइल ने घाटी में आतंकवादी संगठन के लोगों का मार्गदर्शन किया और उनहे सब बातों से अवगत करवाया जिसके जरिए वो अमरनाथ यात्रा पर हमला करने में कामयाब हो पाए.
5. इस्माइल हिजबुल मुजाहिद्दीन के कुछ सदस्यों के संपर्क में भी था जिनके केडरों ने हमले के दौरान रसद उपलब्ध कराने में मदद की थी. ये रसद लश्कर के साथ साझा की गई थी.
6. पिछले साल घाटी में हुई कम से कम चार बैंक लूट की वारदातों में इस्माइल का नाम उठा था. कुलगाम में बैंक लूट, बड़गाम बैंक लूट और पुलवामा में दो बैंक लूट की घटना में सीधे तौर पर उसकी भूमिका सामने आई थी.
7. यह भी माना जाता है कि इस्माइल हिजबुल मुजाहिद्दीन केडर का समर्थन करता है.
8. 7 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले संबूरा इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को ढेर कर दिया था. उमर नाम के इस आतंकी का ताल्लुक अबु इस्माइल ग्रुप से था.
9. इस्माइल ने हाल ही में दक्षिण काशीर में एक भर्ती अभियान भी चलाया था.
10. दिलचस्प बात यह है कि इस्माइल कि मौत की खबर आने के बाद इस्माइल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था जिसके बाद ट्विटर ने उसके नाम वाले सभी पोस्ट्स को ब्लॉक कर दिया और सभी ट्विटर पर रोक लगा दी थी.