श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम में अमरनाथ हमले के मास्टरमाइंड लश्कर के आतंकी अबु इस्लमाइल को मार गिराया. अमरनाथ हमले के बाद से अबु इस्माइल सुरक्षाबलों के रडार पर था. मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने अबु इस्माइल की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी भी की थी.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की पहचान अबु इस्माइल और छोटा कासिम के तौर पर हुई है. दोनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे और दोनों ही पाकिस्तानी थे.
गौरतलब है कि अबु इस्माइल पिछले साल नवंबर से घाटी में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका था. लश्कर ने अबु इस्माइल को दक्षिण कश्मीर का कमांडर बनाया था. इससे पहले बकरीद के मौके पर हिजबुल कमांडर जाकिर मूसा के पाकिस्तान के खिलाफ बयान का भी अबु इस्माइल ने विरोध किया था.
उसने कहा था कि पाकिस्तान ने हमेशा से कश्मीर और भारत के भीतर मौजूद आतंकियों की मदद करता आया है. इसके लिए उसने कई उदाहरण भी दिए कि कैसे समय समय पर पाकिस्तान ने भारत में आंतकवादियों की मदद की.
उसने ये भी कहा कि आंतकवादियों को सपोर्ट करने की पाकिस्तान की मंशा पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए. उसने कहा कि ‘ मैं जाकिर भाई की बात को काट नहीं रहा हूं और ना ही उनके बयान पर सवाल उठा रहा हूं लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान हमेशा से आतंकवादियों का समर्थन करता आया है.’