Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेयान के बाद अब जी डी गोयनका स्कूल में बच्चे की मौत का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

रेयान के बाद अब जी डी गोयनका स्कूल में बच्चे की मौत का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

रेयान स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की मौत का मामला इन दिनों गरमाया हुआ है. पूरे देश में स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर चर्चा छिड़ी हुई है.

Advertisement
  • September 14, 2017 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: रेयान स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की मौत का मामला इन दिनों गरमाया हुआ है. पूरे देश में स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर चर्चा छिड़ी हुई है. ऐसा ही एक और मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने आया है जिसे कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है. ये मामला जी डी गोयनका स्कूल का है जहां चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे अरमान की फर्श पर गिरने से मौत हो गई थी.
 
अरमान के परिजन अब इस मामले की जांच सीबीआई या एसआईटी से कराना चाहते हैं. परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आरोपियों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए 18 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख दी है.
 
गौरतलब है कि 1 अगस्त को जीडी गोयनका स्कूल के छात्र अरमान की फर्श पर गिरने से मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिस में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल मैंनेजमेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अरमान के पिता ने आरोप लगाया था कि इंदिरापुरम पुलिस मामले की सही तरीके से जांच नहीं कर रही है. उनका कहना है कि हो सकता है कि उनके बच्चे को किसी ने धक्का दिया हो? उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि घटना के बाद स्कूल के सीसीटीवी कैमरे भी बदल दिए गए. 
 

Tags

Advertisement