एप्पल लवर्स के लिए Watch 3 लॉन्च, ये हैं इसकी खूबियां

हैंडसेट निर्माता कंपनी एप्पल ने अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन एक्स और एप्पल टीवी के अलावा एप्पल स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
एप्पल लवर्स के लिए Watch 3 लॉन्च, ये हैं इसकी खूबियां

Admin

  • September 14, 2017 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी एप्पल ने अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन एक्स और एप्पल टीवी के अलावा एप्पल स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया है.
 
इस इवेंट के दौरान कंपनी ने स्मार्टवॉच का सीरीज 3 को लॉन्च किया है, एप्पल के इस नए मॉडल में watchOS4 होगा. ड्यूल-कोर प्रॉसेसर से इसे बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी, यह वॉच अब आईफोन से अलग काम कर सकेगी. इस वॉच में सिम लगने के अलावा इंटरनेट भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इंटरनेट के अलावा इसमें मैप, सॉन्ग स्ट्रीम, कॉल और एसएमएस की भी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. 
 
 
ये वॉच आपकी रेस्टिंग और हार्ट रेट भी कैलकुलेट कर सकेगी. ‘एप्पल वॉच सीरीज 3’ की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 25, 500 रखी गई है. नॉन सेल्युलर वैरियंट की कीमत 329 डॉलर (करीब 21 हजार) रखी गई है.
 
क्या है कीमत
 
iPhone 8 –  699 डॉलर (करीब 45000 रूपए) 
iPhone 8 Plus – 799 डॉलर (करीब 52000 रूपए) 
iPhone x –  999 डॉलर (करीब 65000 रूपए)

Tags

Advertisement