Manishankar Aiyar Justifies Modi Neech Remarks: मणिशंकर अय्यर ने PM नरेंद्र मोदी पर दिए गए अपने ‘नीच’ बयान को सही ठहराया

Manishankar Ayyar Justifies Modi Neech Remarks: अपने विवादित बयानों के लिए पहले भी चर्चा बटोर चुके कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2017 में दिए अपने 'नीच' बयान को सही ठहराया है. अंग्रेजी वेबसाइट 'द प्रिंट' मे लिखे एक आर्टिकल में अय्यर ने लिखा है कि उन्होंने मोदी के बारे में जो बयान दिया था आखिर वो सही साबित हुआ.

Advertisement
Manishankar Aiyar Justifies Modi Neech Remarks: मणिशंकर अय्यर ने PM नरेंद्र मोदी पर दिए गए अपने ‘नीच’ बयान को सही ठहराया

Aanchal Pandey

  • May 14, 2019 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दिल्ली. अपने विवादित बयानों के लिए पहले भी चर्चा बटोर चुके कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2017 में दिए अपने ‘नीच’ बयान को सही ठहराया है. अंग्रेजी वेबसाइट ‘द प्रिंट’ मे लिखे एक आर्टिकल में अय्यर ने लिखा है कि उन्होंने मोदी के बारे में जो बयान दिया था आखिर वो सही साबित हुआ. 2017 में गुजरात चुनाव के दौरान अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कह दिया था. इस पर काफी बवाल हुआ था और उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. अब लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण से पहले अय्यर ने अपने उसी बयान को सही ठहराते हुए कहा है कि उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई. मणिशंकर अय्यर के लेख के बाद इस मामले ने दोबारा तूल पकड़ लिया है. इस बीच कांग्रेस ने इस लेख को अय्यर का निजी विचार बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमलावर हो रहे हैं.

क्या कह दिया मणिशंकर अय्यर ने अब
अंग्रेजी वेबसाइट ‘द प्रिट’ में अपने आर्टिकल में अय्यर ने मोदी की कई मोर्चों पर आलोचना की है. उन्होंने लिखा,” मोदी को चेतावनी देने की जरूरत है कि वो सीआरपीएफ के शहीदों के बलिदान का अपने गंदे चुनावी कैंपेन में इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन चिंता की क्या बात है? मोदी को वैसे भी भारत की जनता 23 मई को पद से हटाने वाली है. यह भारत के अब तक के सबसे बड़बोले प्रधानमंत्री का सबसे सही अंत होगा. याद है मैंने उन्हें 7 दिसंबर 2017 को क्या कहा था? क्या मेरी भविष्यवाणी सही नहीं थी?

सोशल मीडिया पर बीजेपी हुई हमलावर
मणिशंकर अय्यर के इस लेख के बाद बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अय्यर के खिलाफ ट्वीट किया है. इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अय्यर पर हमला बोला है. 

मणिशंकर अय्यर इस वक्त शिमला में छुट्टियां मना रहे हैं. पत्रकारों ने उनसे उनके लेख पर सवाल पूछा तो अय्यर ने कहा, ” इस पर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है. मुझे कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने ऑफिशियल बयान जारी कर दिया है.”

 

 

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. 2014 लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने कह दिया था कि मोदी चाहें तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में आकर चाय बेच सकते हैं. सैम पित्रोदा के बाद अब दोबारा मणिशंकर अय्यर के बयान से कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वैसे लोकसभा चुनावों का अब केवल आखिरी दौर बचा है तो उम्मीद की जा रही है कि 2014 में अय्यर के ‘चाय वाले बयान’ की तरह यह बयान कांग्रेस का उतना नुकसान नहीं कर पाएगा.

N Chandrababu Naidu fasts in Delhi: चंद्रबाबू नायडू के धरनास्थल के बाहर रखे कार्ड से बवाल, लिखा था- जिसके हाथ में चाय का जूठा कप देना था उसके हाथ में देश दे दिया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को नीच कहने वाले मणिशंकर अय्यर का निलंबन रद्द किया

Tags

Advertisement