गयैंग. नॉर्थ कोरिया जापान से कोरिया की आज़ादी के 70वीं वर्षगांठ के मौके पर अपना अलग स्टैंडर्ड टाइम जोन बनाने जा रहा है. इसके लिए नॉर्थ कोरिया अपना अपने देश का टाइम 30 मिनट पीछे कर देगा. दरअसल नॉर्थ कोरिया अभी अपने विरोधी जापान और दक्षिण कोरिया के साथ एक टाइम ज़ोन पर है जो अंतराष्ट्रीय […]
गयैंग. नॉर्थ कोरिया जापान से कोरिया की आज़ादी के 70वीं वर्षगांठ के मौके पर अपना अलग स्टैंडर्ड टाइम जोन बनाने जा रहा है. इसके लिए नॉर्थ कोरिया अपना अपने देश का टाइम 30 मिनट पीछे कर देगा.
दरअसल नॉर्थ कोरिया अभी अपने विरोधी जापान और दक्षिण कोरिया के साथ एक टाइम ज़ोन पर है जो अंतराष्ट्रीय मानक जीएसटी यानि ग्रीनविच मीन टाइम से नौ घंटे आगे है. 15 अगस्त के दिन लागू होते ही दक्षिण कोरिया का टाइम जो़न पूरे कोरियाई प्रायद्वीप को जापान के राज के समय से पहले ले जाएगा.