29 सितंबर को भारत में लॉन्च के लिये तैयार iphone 8 और 8 प्लस, कीमत 64,000 रुपये से स्टार्ट
29 सितंबर को भारत में लॉन्च के लिये तैयार iphone 8 और 8 प्लस, कीमत 64,000 रुपये से स्टार्ट
न्यूयॉर्क: लोगों में एप्पल का क्रेज तो हमेशा से ही रहता है और बात अगर iPhone की हो तो उसका क्रेज हर किसी के सर चड़ बोलता है. लोगों में iphone 8, 8 plus और iPhone X को लेकर जो इंतजार था कंपनी ने खत्म कर दिया. एप्पल ने मंगलवार को iPhone के नए मॉडल्स iPhone 8, iPhone 8 plus और iPhone X को लॉन्च कर दिया. इसी के साथ एप्पल ने एप्पल वॉच सीरीज 3 और 4K टीवी भी लॉन्च किया.
September 13, 2017 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क: लोगों में एप्पल का क्रेज तो हमेशा से ही रहता है और बात अगर iPhone की हो तो उसका क्रेज हर किसी के सर चड़ बोलता है. लोगों में iphone 8, 8 plus और iPhone X को लेकर जो इंतजार था कंपनी ने खत्म कर दिया. एप्पल ने मंगलवार को iPhone के नए मॉडल्स iPhone 8, iPhone 8 plus और iPhone X को लॉन्च कर दिया. इसी के साथ एप्पल ने एप्पल वॉच सीरीज 3 और 4K टीवी भी लॉन्च किया.
मगर अभी इसे भारत के बाजारों में नहीं लॉन्च किया गया है. iPhone के यह नए तीनो मॉडल इतने खूबसूरत हैं कि देखने वाले देखते रह जाएंगे. खास तौर पर iPhone की दसवीं सालगिरा पर रिलीज हुआ iPhone X. इस फोन में सबसे पावरफुल और स्मार्ट चिप ए-11 बायोनिक प्रोसेसर लगा है, जो 70 फीसदी ज्यादा तेज है. इसमें स्मार्टफोन्स की दुनिया में रेवोलुशन लाने वाला फेस अनलॉक सेंसर है, जिसमे सिर्फ आपका फेस डिटेक्ट करके ही आपके फोन को अनलॉक किया जा सकेगा.
iPhone X में 6-कोर सीपीयू और 30 फीसदी तेज ग्राफिक्स हैं. इनमें डुअल सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. कैमरे में पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर है. यह कवर्ड डिजाइन में स्टेनलेस स्टील का बना है. iPhone X का स्क्रीन साइज 5.8 इंच होगा, जो पहले लॉन्च हुए किसी भी आईफोन से काफी बड़ा है.
एप्पल के कैलिफोर्निया मे स्टीव जॉब थिएटर में iPhone 8 और iPhone 8 प्लस भी लांच किया. iPhone 8 की इसकी 4.5 इंच स्क्रीन साइज और iPhone 8 प्लस 5.5 इंच होगी. इन फोन की खासियत ये होगी कि इनमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है.
भारत में कब से नया iPhone की बिक्री शुरू होगी इसकी कोई अधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो भारत में न्यू iPhone 8 और 8 plus इसी महिनें के अंत से उपलब्ध होगा और वहीं iPhone X की नवंबर की शुरुआत में भारत आने की उम्मीद है.
भारत में ऐप्पल आईफोन 8 की कीमत 64 जीबी संस्करण के लिए 64,000 रुपये से शुरू होगी. वहीं 256 जीबी स्टोरेज के साथ ऐप्पल आईफोन 8 की कीमत 77,000 रुपये होगी. आईफोन 8 प्लस 64 जीबी स्टोरेज के लिए आपको 73,000 रुपये देने होंगे और उसके 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 86,000 रुपये तक देने पड़ सकते हैं.
आपको बता दें भारत में एप्पल iPhone X के 64 जीबी संस्करण के लिए 89,000 रुपये का खर्च करना होना जबकि 256 जीबी संस्करण के लिए 1,02,000 रुपये देने होंगे.