नई दिल्ली: अगर आप भी बैंको में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखरी है. दरअसल इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) एक बार फिर से क्लर्क पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. IBPS ने नोटिफिकेशन जारी कर बैंक क्लर्क के 7875 पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं.
खबर के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 सितंबर से शुरू होकर, 3 अक्टूबर, 2017 तक चलेगा जिसमें से प्रीलिम एग्जाम आगामी दिसंबर और जनवरी महीने में होने का अनुमान है. इसके अलावा कॉमन रीक्रूटमेंट एग्जाम ऑनलाइन तरीके आयोजित किया जाएगा जो कि दो चरणों में होगा.
शैक्षिक योग्यता:
इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
आयु
इस पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. वहीं SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांगों को 10 साल की की छूट दी गई है.
फीस
जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 12 सितंबर, 2017
आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख: 3 अक्टूबर, 2017
यहां करें आवेदन
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए BPS की आधिकारिक वेबसाईट http://www.ibps.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें