ब्रिटेन में कसा दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त

लंदन : ब्रिटेन सरकार ने भारत के मोस्ट वांटेंड आतंकी दाऊद इब्राहिम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति जब्त कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  दाऊद की करीब 45 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है. दाऊद फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है. ब्रिटेन की सरकार ने आर्थिक पाबंदियों की […]

Advertisement
ब्रिटेन में कसा दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त

Admin

  • September 13, 2017 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन : ब्रिटेन सरकार ने भारत के मोस्ट वांटेंड आतंकी दाऊद इब्राहिम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति जब्त कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  दाऊद की करीब 45 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है. दाऊद फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है. ब्रिटेन की सरकार ने आर्थिक पाबंदियों की अपनी लिस्ट में दाऊद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्तियों को शामिल किया था.
 
ब्रिटेन के इस कदम को मोदी सरकार के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. भारत ने 2015 में दाऊद को लेकर डोजियर सौंपा था. इस साल जनवरी में खबरें आईं थी की यूएई की सराकर ने भी दाऊद की संपत्ति जब्त की है.
 
 
फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, कोलंबिया के ड्रग्स तस्कर पाब्लो एस्कोबार के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है. फोर्ब्स के मुताबिक, दाऊद की कुल संपत्ति 6.7 अरब डॉलर की है. 
 
इससे पहले ब्रिटेन की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें उसके पाकिस्तान के तीन ठिकानों को जिक्र किया गया था. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ब्रिटेन में दाऊद ने 21 फर्जी नामों से संपत्ति ले रखी है. 

Tags

Advertisement