Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का धमाल, बोर्ड एकादश को 103 रनों से हराया

वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का धमाल, बोर्ड एकादश को 103 रनों से हराया

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन को 103 रनों से हरा दिया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Advertisement
  • September 12, 2017 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नई: भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन को 103 रनों से हरा दिया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की पूरी टीम 48.2 ओवर में 244 रनों पर सिमट गई.
 
मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज पूरे लय में दिखे. टीम की ओर से पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आ रही थी. टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया. भारतीय टीम की गेंदबाजी पर नजर डाले तो कुशंग पटेल ने 6 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट झटके. वॉशिंगटन सुंदर ने भी 8 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि अवेश खान, कुलवनंत, अक्षय कर्णेवर ने एक-एक विकेट लिए.
 
 
ऑस्ट्रेलिया की धुआंधार बल्लेबाजी
मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने धुआंधार बैटिंग की. ओपनर डेविड वार्नर ने 48 गेंद में 64 रनों की पारी खेली. कप्तान स्टीवन स्मिथ  भी अच्छे लय में दिखे. स्मिथ ने 68 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ट्रैविस हेड ने 63 गेंद में 65 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोनिस ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली. स्टोनिस ने 60 गेंद में पांच छक्के और 4 चौके की मदद से 76 रन बना डाले. 
 
 
फिसड्डी साबित हुई भारत की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश की बल्लेबाजी में दम नहीं दिखा. ओपनर श्रीवत्स गोस्वामी ने 54 गेंद में सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली. दूसरे छोर पर राहुल त्रिपाठी 13 गेंद में 7 रन के स्कोर पर चलता बने. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल लय में दिखे लेकिन जैंपा ने उन्हें 42 रन के स्कोर पर वार्नर के हाथो कैच आउट करा दिया. बोर्ड अध्यक्ष का मिडिल ऑर्डर ज्यादा कुछ नहीं कर पाया. एक के बाद एक झटके टीम को लगते चले गए. हालांकि अक्षय कर्णेवर ने 28 गेंद में 40 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. जबकि कुशंग पटेल ने नाबाद 41 रन बनाए. 
 

Tags

Advertisement