ये है दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लड़की, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

आपने कई बार सुना होगा कि कुछ लोगों की लंबाई ज्यादा होती हैं तो कई लोग बौने रह जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से मिलवाने जा रहे हैं, जिसकी टांगे दुनिया में सबसे लंबी है.

Advertisement
ये है दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लड़की, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

Admin

  • September 12, 2017 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आपने कई बार सुना होगा कि कुछ लोगों की लंबाई ज्यादा होती हैं तो कई लोग बौने रह जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से मिलवाने जा रहे हैं, जिसकी टांगे दुनिया में सबसे लंबी है. 
 
जी हां आपको सुनकर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा. लेकिन ये रिकॉर्ड दुनिया की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हैं. इस महिला का नाम एकैटेरियन लिसिना है. लिसिना रूस की रहने वाली है. 
 
 
लिसिना दुनिया की सबसे लंबे पैर वाली महिला का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. लिसिना ने जून 2017 में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया.बता दें लिसिना के लेफ्ट यानि बाएं पैर की लंबाई 132.8 सेंटीमीटर (52.2 इंच) है, जबकि राइट यानि दाएं पैर की लंबाई 132.2 सेंटीमीटर (52 इंच) है. सीधे कहे तो 4 फीट से भी ज्यादा है.
 
 
पेशे से लिसिना मॉडल है. हाल में ही उन्होंने मॉडलिंग को पेशे के तौर पर चुना है. लिसिना ने कहना है कि पहले लोग उनका काफी मजाक उड़ाया करते थे. लेकिन आज परिस्थियां एकदम विपरीत है. आज के समय में हर कोई लिसिना के साथ फोटो खींचवाना चाहता है. मैंने अपने आप को इन लंबे पैरो के बदौलत ही पहचान बनाई है. वो अब दुनिया की सबसे लंबी मॉडल बनना चाहती है.
 

Tags

Advertisement