GOT Season 8 Episode 5: गेम ऑफ थ्रोन्स के आठवें और आखिरी सीजन के पांचवें एपिसोड को भारत में हॉटस्टार प्रीमियम पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं. इसके अलावा स्टार वर्ल्ड, स्टार वर्ल्ड एचडी और स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर भी देख सकते हैं. जानिए गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी सीजन को भारत में कब और कहां देखें.
मुंबई. मशहूर टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के आठवां और फाइनल सीजन का पांचवां एपिसोड रविवार को भारत में प्रसारित किया जा रहा है. दर्शक भारत में गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का एपिसोड 5 को सोमवार 13 मई 2019 के दिन हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकेंगे. गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का पांचवा एपिसोड अन्य देशों में रविवार को ही प्रसारित किया जा रहा है, इसे एचबीओ टीवी चैनल प्रसारित करता है. हालांकि भारत में GOT सीजन 8 के पांचवें एपिसोड को स्टार ग्रुप के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हॉटस्टार प्रसारित करता है.
How To Watch GOT Season 8 Episode 5 Online: गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का पांचवा एपिसोड ऐसे देखें ऑनलाइन-
भारत में गेम ऑफ थ्रोन्स (जीओटी) के काफी दीवाने हैं. इससे पहले गेम ऑफ थ्रोन्स के 7 सीजन आ चुके हैं और अब आठवां और आखिरी सीजन चल रहा है. भारतीय दर्शकों में गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी सीजन को लेकर काफी क्रेज है. गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 के एपिसोड 5 को भारत में हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए आपको हॉटस्टार प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. हॉटस्टार ने एचबीओ के साथ भारत में गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रसारण का एग्रीमेंट कर रखा है.
इसलिए आप गेम ऑफ थ्रोन्स के पांचवें एपिसोड को सिर्फ हॉटस्टार प्रीमियम के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर ही देख सकते हैं.व यह एपिसोड एक घंटे 20 मिनट का है. इसके बाद 19 मई 2019 को गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का आखिरी और फाइनल एपिसोड आएगा.
टीवी पर कैसे देखें गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 एपिसोड 5-
गेम ऑफ थ्रोन्स इंडिया में टीवी पर भी प्रसारित होगा लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. टीवी पर गेम ऑफ थ्रोन्स को स्टार वर्ल्ड, स्टार वर्ल्ड एचडी और स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर 13 मई 2019 को रात 9:00 बजे आएगा. हालांकि टीवी पर इसे कट वर्जन के साथ प्रसारित किया जाएगा, जिसमें हिंसा और अश्लीलता वाले सीन हटा दिए जाएंगे.
Game of thrones season 8: गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8, कब कहां और कैसे देखें, यहां मिलेगी पूरी डिटेल