नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय(DU) में भी आज छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वोटिंग आज सुबह 8.30 बजे से शुरू हो चुकी है.
चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रोफेसर एस. बी. बब्बर ने बताया कि मॉर्निंग कॉलेज वाले स्टूडेंट्स सुबह 8.30 बजे से 1 बजे तक वोट डाल सकते हैं वहीं ईवनिंग क्लासेज वाले छात्र 3 बजे से 7.30 बजे तक वोट डाल सकते हैं. इस बार करीब सवा लाख छात्र मतदान करेंगे.
ईवीएम के जरिए वोटिंग की जा रही है. वोट डालने के लिए छात्रों के पास आई कार्ड होना जरूरी है, लेकिन जिन्हें अभी तक आई कार्ड नहीं मिले हैं वह अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड के जरिए भी वोट डाल सकते हैं, लेकिन साथ में वेरिफाई की गई रसीद रखना भी जरूरी है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में इस बार एबीवीपी और एनएसयूआई(NSUI) के बीच सीधी टक्कर है. वोट की काउंटिंग 13 सितंबर को की जाएगी. एबीवीपी की ओर से रजत चौधरी और एनएसयूआई की ओर से रॉकी तुसीद अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने हैं.