प्रो कबड्डी लीग 2017: तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा को 37-19 से उसके घर में दी पटखनी

प्रो कबड्डी लीग 2017 के 72वें मैच में तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा को 37-19 से हराया दिया है. कप्तान राहुल चौधरी के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने हरियाणा को उसके ही घरलू मैदान पर पटखनी दे दी है

Advertisement
प्रो कबड्डी लीग 2017: तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा को 37-19 से उसके घर में दी पटखनी

Admin

  • September 11, 2017 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: प्रो कबड्डी लीग 2017 के 72वें मैच में तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा को 37-19 से हराया दिया है. कप्तान राहुल चौधरी के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने रविवार को हरियाणा को उसके ही घरलू मैदान पर पटखनी दे दी है. मोतीला नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स  में खेले गए इस मैच में तेलुगु टाइटंस शुरू से ही फॉर्म में थी. 
 
कप्तान राहुल और निलेश सालुंके ने अच्छा खेल खेलते हुए विरोधी पर दबाव बनाने में कामयाब रहे और सफल रेड हासिल करते हुए जीत की ओर बढ़ गए. मैच की बात करे तो कप्तान सुरेंद्र नाडा का डिफेंस में काफी कमजोर नजर आए. टीम के बाकी खिलाड़ी भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. यही कारण रहा कि अपने घरेलू मैदान पर मैच होने के बाद भी हरियाणा की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
 
 
तेलुगु ने पहले हाफ की समाप्ति तक 12-8 से बढ़त बना ली थी. हालांकि बीच में हरियाणा की टीम वापसी की ओर बढ़ी लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. तेलुगु ने दमदारी से आगे बढ़ते हुए हरियाणा पर 23-12 से शिकंजा कर लिया था. यहां से हरियाणा को मैच में वापस आना न के बराबर ही था, फिर भी खिलाड़ियों ने कोशिश जारी रखी लेकिन कामयाबी हाथ नहीं सकी. 
 
 
मैच में मोहसे मघसोउदलोउ और राहुल ने सफल रेड मार कर विरोधी टीम के दीपक कुमार दहिया को आउट कर टीम को 32-16 से बढ़ दिला दिया.  इसके बाद अंत तक हरियाणा की टीम तेलुगु टीम की मुकाबला नहीं कर सकी. हरियाणा टीम केसुरेंद्र नाडा का डिफेंस भी काफी कमजोर दिखा. तेलुगु टीम की ओर से अंतिम रेड राहुल ने की और टीम को जीत दिला दिया. 

Tags

Advertisement