Mothers Day 2019: बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने मदर्स डे 2019 से पहले अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को लेकर बड़ा बयान दिया है. समीरा रेड्डी ने कहा है कि सोनाली ने हिम्मत और एक योद्धा की तरह अपनी बीमारी से लड़ाई की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मदर्स डे 2019 से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने कैंसर से जंग जीती अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वे उन्हें प्रेरित करती हैं. समीरा ने सोनाली बेंद्रे के साथ एक फोटो भी शेयर की है जो सोनाली बेंद्रे के कैंसर के ट्रीटमेंट से पहले ली गई है. फोटो को शेयर कर समीरा रेड्डी ने कहा है कि मैंने सोनाली से इस फोटो को लेकर कहा था कि अतीत में सोनाली किस तरह से अपनी बीमारी से लड़ रहीं थी और अब अपने नए अवतार में वह एक शक्तिशाली योद्धा है.
समीरा रेड्डी ने आगे कहा कि बीमारी के बाद समीरा रेड्डी अधिक सुंदर और साहसी बनकर उभरी हैं जिसके लिए वे उनका सम्मान करती हैं. समीरा रेड्डी ने आगे कहा कि सोनाली बेंद्रे मुझे और मदर्स डे के लिए एक प्रेरणा हैं. इसके साथ ही समीरा रेड्डी ने सोनाली बेंद्रे से उनके बेटे के रिश्ते को लेकर कहा कि वे रणवीर के लिए हमेशा अच्छी मां सबित हुई हैं. और मैं जानती हूं कि सोनाली के ईलाज के लिए उनपर और उनके पति गोल्डी बहल पर क्या गुजरी होगी.
https://www.instagram.com/p/BxUHrNeHzU1/
बता दें कि सोनाली बेंद्र हाल ही में कैंसर जैसी बिमारी से जंग जीत के आई है. उन्होंने इस दौरान खुद को काफी संभाला. सोनाली के इस हौसले को लोग आज भी सलाम करते हैं. उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी.
https://www.instagram.com/p/Bw6nh9aJDbq/
https://www.instagram.com/p/Bv1BvOrBPV4/