नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो भाषण की 125वीं सालगिरह पर एक कार्यक्रम में जिक्र किया कि कैसे विवेकानंदजी ने मेक इन इंडिया का आव्हान करते हुए जमशेदजी टाटा को इसके लिए प्रेरणा दी थी. दरअसल ये बात 1993 की है, जब विवेकानंदजी वर्ल्ड रिलीजन कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए अमेरिका जा रहे थे और उसी शिप ‘एसएस इम्प्रेस ऑफ इंडिया’ पर सवार थे.
जिसमें कि जमशेदजी टाटा भी थे. शिप बेंकूवर जा रहा था. वहां से विवेकानंद को शिकागो के लिए ट्रेन लेनी थी. उस वक्त तीस साल के युवा थे विवेकानंद और 54 साल के थे जमशेदजी टाटा, उम्र में इतने फर्क के वाबजूद दोनों ने काफी समय साथ गुजारा. इस शिप यात्रा के दौरान कई बार स्वामीजी की चर्चा टाटा से हुई. इसी यात्रा के दौरान दोनों जापान में एक स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भी घूमने गए. दरअसल टाटा जापान से स्टील के कुछ उत्पादों का अपनी ट्रेडिंग कंपनी के लिए आयात करते थे. तब विवेकानंद ने उन्हें सलाह दी कि आप इसका प्रोडक्शन भारत में ही क्यों नहीं करते, सस्ता भी पड़ेगा और वहां के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. शायद पीएम मोदी ने इसी बात को लेकर मेक इन इंडिया जैसी बात लिखी है. लोग बताते हैं कि इसी से टाटा स्टील की नींव पडी और जमशेदपुर मे पहली फैक्ट्री लगी. स्वामी ने जोर दिया था कि स्टील मैन्युफैक्चरिंग की टैक्नोलॉजी का ट्रांसफर लिया जाए, जिसके लिए ब्रिटेन ने मना कर दिया था और टाटा अमेरिका से लेकर आए थे.
इस बात का जिक्र आज भी टाटा बिजनेस घराने से जुड़ी वेबसाइट्स पर मिल जाता है. इस पूरी मुलाकात की जानकारी स्वामीजी ने अपने भाई महेन्द्र नाथ दत्त को पत्र लिखकर दी थी. जमशेतजी टाटा भगवा वस्त्रधारी उस युवा के चेहरे का तेज और बातें सुनकर काफी हैरान थे, भारत को कैसे सबल बनाना है इस पर उनकी राय एकदम स्पष्ट थी, ना केवल आर्थिक क्षेत्र में बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी. विवेकानंद ने एक और काफी अहम प्रेरणा जमशेतजी टाटा को इस यात्रा के दौरान दी. वो थी भारत में एक टॉप लेवल की यूनीवर्सिटी खोलना जहां से वर्ल्ड लेवल के स्टूडेंट्स देश भर में निकलें.
जिसमें ना केवल साइंस की रिसर्च हो बल्कि ह्यूमेनिटी की भी पढ़ाई हो. टाटा ने दोनों ही बातों को गम्भीरता से लिया भी, उसके बाद टाटा अपने रास्ते पर और स्वामी अपने रास्ते पर. इस मुलाकात में दो बातें टाटा ने स्वामीजी से समझीं, एक गरीब भारतीय युवा को भरपेट खाना मिल जाए और दूसरी शिक्षा मिल जाए तो वो देश की तकदीर बदल सकता है, और टाटा ने रोजगार और शिक्षा को अपना मिशन बना लिया.
हालांकि दोनों की ये पहली मुलाकात थी, लेकिन टाटा उनसे काफी प्रभावित हुए. स्वामी जी का सम्मान टाटा की नजरों में तब और भी बढ़ गया, जब ब्रिटेन के अखबारों ने उनके भाषण के बाद लिखा कि ‘’After listening him we find how foolish it is to send missionaries to his country.” शिकागो भाषण के बाद विवेकानंद के चर्चे पूरे यूरोप और अमेरिका में होने लगे, वहां से वो इंगलैंड चले गए, जहां उन्होंने कई लैक्चर वेदांत पर दिए. स्वामीजी 1897 में भारत आए और जब वो लौटे तो लोग उनकी घोडागाड़ी में से घोड़े निकालकर खुद जुत गए, ऐसे स्वागत से अभिभूत हो गए स्वामीजी. स्वामीजी ने भारतवासियों में इतना आत्मविश्वास बढ़ा दिया था कि हर कोई उन्हें सुनने को उतावला था. इधर जमशेतजी टाटा ने अपनी जिंदगी के चार मिशन बना लिए थे, एक स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलना, एक विश्व स्तर की यूनीवर्सिटी शुरू करना, एक बड़ा होटल खड़ा करना और एक हाइड़्रो इलैक्ट्रिक प्लांट बनाना. हालांकि होटल ताज उनके सामने ही 1903 में बनकर तैयार हो चुका था बाकी तीनों सपने उनके बाद पूरा हो पाए.
जब टाटा ने स्वामीजी की इतनी प्रशंसा सुनी तो वो काफी खुश हुए और 23 नवम्बर 1998 को उन्हें एक खत लिखा है, वो खत आप यहां पढ सकते हैं—
“Dear Swami Vivekananda, I trust you remember me as a fellow-traveller on your voyage from Japan to Chicago. I very much recall at this moment your views on the growth of the ascetic spirit in India, and the duty, not of destroying, but of diverting it into useful channels. I recall these ideas in connection with my scheme of the Research Institute of Science for India, of which you have doubtless heard or read. It seems to me that no better use can be made of the ascetic spirit than the establishment of monasteries or residential halls for men dominated by this spirit, where they should live with ordinary decency, and devote their lives to the cultivation of sciences – natural and humanistic. I am of opinion that if such a crusade in favour of an asceticism of this kind were undertaken by a competent leader, it would greatly help asceticism, science, and the good name of our common country: and I know not who would make a more fitting general of such a campaign than Vivekananda. Do you think you would care to apply yourself to this mission of galvanising into life our ancient traditions in this respect? Perhaps, you had better begin with a fiery pamphlet rousing our people in this matter. I should cheerfully defray all the expenses of publication.
With kind regards,
I am, dear Swami.
Yours faithfully,
Jamsetji N. Tata.
इस खत में उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की चर्चा की, जिसके लिए बाद में वायसराय लॉर्ड कर्जन ने अनुमति नहीं दी. हालांकि टाटा ने इस इंस्टीट्यूट के लिए उस दौर में पूरे तीस लाख रुपए का ऐलान कर दिया, और विवेकानंद जी से मदद मांगी तो रामकृष्ण मिशन के अंग्रेजी अखबार प्रबुद्ध भारत ने इसके लिए लेखों के जरिए मुहिम चलाई. कुछ अखबारों ने टाटा के खिलाफ खबरें भी छापीं कि टाटा इस इंस्टीट्यूट के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं, तो स्वामी विवेकानंद की शिष्या सिस्टर निवेदिता ने द स्टेट्समैन में लेखों की झड़ी लगा दी टाटा के इस सपने की तरफदारी में. ब्रिटिश सरकार ने सर विलियम रैम्से को इस बार में फैसला लेने के लिए नियुक्त किया, लेकिन कर्जन की तरह वो भी राजी नहीं था.जब 1900 में फिर से स्वामी विवेकानंद सिस्टर निवेदिता के साथ इंगलैंड गए तो उन्होंने एक अलग तरीके से इस इंस्टीट्यूट के लिए मुहिम चलाई, निवेदिता वहां एजुकेशन फील्ड के कई लोगों को जानती थीं, वो उनसे मिलीं. एक कार्यक्रम में एजुकेशन डिपार्टमेंट के सर जॉर्ज विरवुड को बुलाया गया, वो भी राजी नहीं हुए, और कोलकाता व मुंबई यूनीवर्सिटी की बदहाली का हवाला देकर प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने से मना कर दिया.
निवेदिता ने उनसे कहा ये दोनों यूनीवर्सिटी अंग्रेजी सरकार चलाती है, तो बदहाली की जिम्मेदारी भी उनकी है. दूसरे कोलकाता यूनीवर्सिटी से जगदीश चंद्र बोस जैसे साइंटिस्ट भी तो निकले हैं, हम उनको इस नई यूनीवर्सिटी की कमान सौंप सकते हैं. निवेदिता अपने गुरू के भारत में एक साइंस की रिसर्च यूनीवर्सिटी खोलने के सपने को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थीं. वो लगातार लंदन के प्रभावशाली लोगों से मिलकर उस इंस्टीट्यूट के लिए कैम्पेन चलाती रहीं. फिर स्वामी जी की मौत 1902 में हो गई, अगले कुछ साल में टाटा भी गुजर गए. लेकिन निवेदिता का मिशन जारी था, कुछ अंग्रेज स्कॉलर और साइंटिस्ट भी दवाब बनाते रहे. जगदीश चंद्र बोस ने भी समर्थन दिया. आखिरकार 1905 में ब्रिटिश सरकार ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई और 1907 में मैसूर के महाराजा और स्वामी विवेकानंद के शिष्य ने इस इंस्टीट्यूट के लिए जमीन दान देने का ऐलान किया और इस तरह से अगले कुछ सालों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसस, बैंगलौर अस्तित्व में आई और आज साइंस की फील्ड में रिसर्च के मामले में वो सबसे आगे है. हाल ही में पहली बार एचआरडी ने यूनीवर्सिटी ग्रेडिंग सिस्टम शुरू किया तो नंबर वन पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी आईआईएससी, बैंगलौर ही थी.