नई दिल्ली : रिलायंस कम्यूनिकेशन टेलीकॉम सेक्टर में कंपनियों द्धारा लॉन्च किए जा रहे सस्ते प्लान्स से खुद को बचाए रखने के लिए एक नया प्लान पेश किया है. 147 रुपए में आरकॉम ने एक नए प्लान को लॉन्च किया है.
147 रुपए वाले इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी जी जाएगी और हर रोज 1GB 3G डेटा दिया जाएगा. अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि क्या आपके सर्किल के लिए वैलिड है या नहीं तो बता दें कि ये प्लान सभी सर्किल के लिए वैलिड है.
ये प्लान कई हद तक 193 रुपए वाले प्लान से मिलता जुलता है लेकिन इस प्लान में 28 दिनों के लिए 1GB डेटा प्रतिदिन के साथ साथ किसी भी नंबर पर 30 मिनट वॉयस कॉल का भी ऑफर है. ओणम के खास मौके पर भी आरकॉम ने 101 रुपए वाले एक खास ऑफर पेश किया था, कंपनी ने इसका नाम ‘शगुन ऑफर’ रखा गया था. कंपनी ने इस प्लान में कॉल और डेटा दोनों का ऑफर पेश किया था. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.