यूएस ओपन: अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने जीता खिताब, रचा इतिहास

अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीत लिया है. रविवार को हुए यूएस ओपन फाइनल में स्लोएन स्टीफंस ने अपनी ही दोस्त को हराकर इस साल का अतिंम ग्रैंड स्लैम को जीता है. इस मुकाबले में स्टीफंस ने हमवतन मेडिसन कीज को शिकस्त दी.

Advertisement
यूएस ओपन: अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने जीता खिताब, रचा इतिहास

Admin

  • September 11, 2017 2:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क. अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीत लिया है. रविवार को हुए यूएस ओपन फाइनल में स्लोएन स्टीफंस ने अपनी ही दोस्त को हराकर इस साल का अतिंम ग्रैंड स्लैम को जीता है. इस मुकाबले में स्टीफंस ने हमवतन मेडिसन कीज को शिकस्त दी.
 
स्लोएन स्टीफंस ने साल का अतिंम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता है. खास बात ये रही कि स्टीफंस इस खिताब को जीतने से पहले विश्व रैंकिंग में स्टींफस 83वें नंबर पर थी, पर स्टीफंस ने उच्ची छलांग लगाते हुए सीधे 20वें स्थान जगह बनाई है.
 
 
स्टीफंस ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए 37 लाख डॉलर की इनामी राशि अपने नाम की. न्यूयार्क के हार्ड कोर्ट पर हो रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल में 2002 के बाद पहली बार फाइनल में दो अमेरिकी खिलाड़ी आमने सामने थी.
 
 
यूएस ओपन के इतिहास में यह दिन ऐतिहासिक दिन बन गया. अमेरिका को इसके साथ ही महिला वर्ग में 15 साल बाद लीजेंड विलियम्स बहनों वीनस और सेरेना के अलावा कोई और नया ग्रैंडस्लैम चैंपियन मिल गया.

ये भी पढ़ें-

Tags

Advertisement