जी हां, अब हिटलर के उस हाफ पैंट की नीलामी 3 लाख में होगी, जो इस होटल में छूट गयी थी

जर्मनी का तानाशाह हिटलर ही नहीं, बल्कि उससे जुड़ी हर चीजें मीडिया के लिए खबर होती हैं. अब खबर ये है कि अमेरिका में होने वाली एक नीलामी के दौरान एडोल्फ हिटलर के हाफ पैंट यानी की बॉक्सर शॉर्ट्स की नीलामी होने वाली है.

Advertisement
जी हां, अब हिटलर के उस हाफ पैंट की नीलामी 3 लाख में होगी, जो इस होटल में छूट गयी थी

Admin

  • September 10, 2017 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क. जर्मनी का तानाशाह हिटलर ही नहीं, बल्कि उससे जुड़ी हर चीजें मीडिया के लिए खबर होती हैं. अब खबर ये है कि अमेरिका में होने वाली एक नीलामी के दौरान एडोल्फ हिटलर के हाफ पैंट यानी की बॉक्सर शॉर्ट्स की नीलामी होने वाली है.
 
ऐसे कायास लगाये जा रहे हैं कि हिटलर के इस हाफ पैंट की कीमत नीलामी में 5000 डॉलर यानी कि करीब तीन लाख रुपये होगी. अमेरिका के लेक्जेंडर हिस्टॉरिकल ऑक्शन्स के अनुसार सफेद रंग की धारी वाले शॉर्ट्स की लंबाई 19 इंच है. इसके कमर की चौड़ाई 39 इंच है. इस पर हिटलर के नामाक्षर ‘ए.एच.’ भी दर्ज है.
 
बताया जाता है कि हिटलर का ये हाफपैंट आस्ट्रिया के एक होटल में सन 1938 में छूट गया था. ऑस्ट्रिया के पार्क होटल ग्राज में वो उस वक्त ठहरे हुए थे, जिसमें उनका ये पैंट छूट गया और होटल ने इसे अपने पास रख लिया. होटल के तत्कालीन मालिक के पोते ने इस पैंट को नोटरी वाले पत्र के जरिये इसे भेजा है. 
 
 
होटल मालिक के मुताबिक, हिटलर इस होटल में तीन-चार अप्रैल 1938 को ठहरा था. नीलामी के ऑर्गनाइजर की मानें तो हिटलर की आत्मकथा  ‘मेन केम्फ’ की हस्ताक्षरित दुर्लभ प्रति को भी नीलामी के लिए रखा जाएगा. 
 
बताया ये भी गया है कि इसके अलावा हिटलर के नामाक्षर वाली सफेद कमीज और उसके ग्लोब की नीलामी की जाएगी. इस ऑनलाइन नीलामी की शुरआत 13 सितंबर को होगी. अब देखना होगा कि आखिर तानाशाह हिटलर से जुड़ी इन चीजों की नीलामी फाइनली कितने रुपये में होती है. 

Tags

Advertisement