Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana DDU GJY: 2014 में देश का प्रधानमंत्री के साथ ही नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास की बात कही थी. इसके बाद देश में तमाम योजाओं को लाया गया, जिससे गांव में बैठे व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जोड़ा जा सके, उसका विकास किया जा सके. इसी के तहत एक योजना लाई गई, जिसका नाम है दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना. इस योजना का मकसद है कोई गांव अंधेरे में ना रहे और हर घर में बिजली पहुंचे.
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana नई दिल्ली: दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDU GJY) एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य देश के हर गांव में बिजली पहुंचाना है. इस योजना का शुभारंभ मोदी सरकार ने20 नवंबर 2014 को किया था. इस योजना के साथ मोदी सरकार ने यह घोषणा की थी कि मोदी सरकार 1000 दिनों के अंदर 1 मई 2018 तक 18,452 ऐसे गांव में बिजली पहुंचाएगी जहां पर बिजली अभी तक नहीं पहुंच चुकी है.
इस योजना को राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के स्थान पर लागू किया गया है. हालांकि इस नई योजना में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की सुविधाओं को भी
रखा गया है. इसके साथ ही जो राशि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में खर्च नहीं हो सकी हो उसे अब इस नई दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में खर्च किया जाएगा.
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDU GJY) योजना के मुख्य बिंदु
कितना बजट की है यह योजना
मोदी सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDU GJY) में कुल 43,033 करोड़ रुपये का निवेश किए हैं. इसमें से पूरे कार्यान्वन की दौरान भारत सरकार से 33,453 करोड़ रुपये के बजटीय समर्थन की आवश्यता को शामिल किया गया है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDU GJY) के तहत निजी डिस्कॉम और राज्य सरकार के बिजली विभागों समेत सभी डिस्कॉम इस योजना का लाभा लेने के लिए पात्र हैं. गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा.
कौन करता है मॉनिटरिंग
योजना के तहत कवरेज के लिए परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेंगे. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) को इस योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है. यह विद्युत मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण को इस योजना से संबंधित काम की पूरी मासिक रिपोर्ट सौंपेगा.
अब तक कितने गांव में पहुंची बिजली
आपको बता दें कि अप्रैल 2015 से 14 अगस्त 2015 तक कुल 1654 गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है. वहीं 15 अगस्त 2015 से 17 अप्रैल 2016 तक 5689 अतिरिक्त गांवों को विद्युतीकृत किया गया. सरकारी आंकड़ों की मानें तो दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDU GJY) के आने के बाद अब तक देश के कुल 597,464 गांव में बिजली पहुंच चुकी है. गौर करने वाली बात है कि किसी भी गांव में बिजली होने का मतलब होता है कि वहां पर कम से कम 10 फीसद घर, स्कूल, पंचायत, अस्पताल, सामुदायक भवनों में बिजली पहुंचाई जा रही हो.
इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आप दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDU GJY) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सकते हैं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDU GJY) की ऑफिशियल वेबसाइट www.ddugjy.gov.in है.