रेयान स्कूल की प्रिंसिपल सस्पेंड, परिजन बोले मेरे बच्चे से साफ करवाया था खून

रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के बच्चे की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. आरोपी बस कंडक्टर को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में बच्चों के माता-पिता के विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. एक परिजन ने स्कूल पर आरोप लगाया है कि उसके बच्चे से खून के धब्बे साफ कराए गये थे.

Advertisement
रेयान स्कूल की प्रिंसिपल सस्पेंड, परिजन बोले मेरे बच्चे से साफ करवाया था खून

Admin

  • September 9, 2017 6:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरुग्राम. रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के बच्चे की चाकू से गला रेत कर  हत्या कर दी थी. आरोपी बस कंडक्टर को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में बच्चों के माता-पिता के विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. एक परिजन ने स्कूल पर आरोप लगाया है कि उसके बच्चे से खून के धब्बे साफ कराए गये थे.
 
अभिभावकों के प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. पीड़ित के वकील ने मीडिया को कहा कि हम चाहते है कि स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो. वहीं दूसरी तरफ एक परिजन ने खुलासा किया है कि उसके बच्चे से खून के धब्बे साफ कराए गये थे.
 
 
शनिवार सुबह से ही स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. अभिभावकों की मांग है कि स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार किया जाए. ज्यादातर अभिभावक ने स्कूल की सुविधाओं पर भी निशाना साधा. बच्चों के माता-पिता का कहना है कि स्कूल में जब इतनी फीस ली जाती है तो सुविधाएं क्यों नहीं दी जाती है. स्कूल के सीसीटीवी तो लगे हैं लेकिन आधे से ज्यादा सीसीटीवी खराब है.
 
 
बता दें कि आरोपी अशोक ने पुलिस अधिकारी को दिए बयान में बताया कि मैं बाथरूम जा रहा था जैसे ही मैंने बच्चे को अकेले देखा तो मैंने कुकर्म करना चाहा. लेकिन बच्चा चिल्लाने लगा तो मैंने अपनी जेब से चाकू निकाला और उसका गला रेत दिया.
 

Tags

Advertisement