OnePlus 7 Pro Features: 14 मई को भारत समेत दुनियाभर में वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन लॉन्च होने जा रहे हैं. लॉन्चिंग से पहले ही वनप्लस 7 प्रो के फीचर्स और कीमत लीक हुए हैं. वनप्लस 7 प्रो को तीन वेरिएंट और कलर ऑप्शन्स में बाजार में उतारा जाएगा.
नई दिल्ली. चाइनीज प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस 14 मई को भारत समेत दुनियाभर में वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रहा है. ग्राहकों में नए वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन को लेकर काफी उत्सुकता है. लॉन्चिंग से पहले इस हाई क्लास फोन के फीचर्स और कीमत लीक हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 7 प्रो को 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम वेरिएंट में उतारा जाएगा. वहीं ग्राहकों को इसमें 128 जीबी और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिलेगा. साथ ही इसकी कीमत शुरुआती करीब 699 यूरो यानी कि 54,500 रुपये के बताई जा रही है. हालांकि कंपनी ने वनप्लस 7 प्रो की कीमत और फीचर्स के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है.
OnePlus 7 Pro specification (Expected):
लीक हुए फीचर्स के मुताबिक वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन में 6.67 इंच की फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका 3120 x 1440 पिक्सल का रेज्योल्यूशन होगा. फोन में स्क्रीन के अंदर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. वनप्लस 7 प्रो में पावरफुल स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा होगा. साथ ही फोन में 4,000mAH की बैटरी दी जाएगी, जो कि 30W रैप चार्जर के सपोर्ट के साथ आएगी.
OnePlus 7 Pro camera features (Expected):
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 7 प्रो में ग्राहकों को ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा होगा. इसके साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का 3x ऑप्टिकल जूम सेंसर लगा होगा. वनप्लस 7 प्रो के रियर कैमरे में ड्यूल एलईडी फ्लैश, पीडीएफ, लेजर ऑटोफोकस, सीएएफ जैसे फीचर्स होंगे. रियर कैमरा में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी जाएगी. वहीं बताया जा रहा है कि वनप्लस 7 प्रो में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स वनप्लस 7 प्रो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा का भी दावा कर रही है. इसके अलावा वनप्लस 7 प्रो के तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च होने की बात कही जा रही है. साथ ही यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस के साथ आएगा.