Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पायलट-बैंकर बनकर लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला ठग गिरफ्तार

पायलट-बैंकर बनकर लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला ठग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 34 साल के इस शख्स को लड़कियों के साथ धोखाधड़ी और ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ा है. इस शख्स पर आरोप है कि ये मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपनी फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को गुमराह करता था.

Advertisement
  • September 8, 2017 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 34 साल के इस शख्स को लड़कियों के साथ धोखाधड़ी और ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ा है. इस शख्स पर आरोप है कि ये मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपनी फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को गुमराह करता था.

आरोपी 34 वर्षीय योगेश गर्ग उर्फ समीर गर्ग लड़कियों से संपर्क करने के बाद मिलने के लिए जोड़ डालता था. सूत्रों के अनुसार, आरोपी समीर पर करीब 15 युवतियों से 50 लाख रुपये से अधिक की रकम ठगने का आरोप है.

इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने विवेक विहार से शादी का झांसा देकर अगवा की गई महिला व उसके 12 वर्षीय बेटे को मुक्त कराया है. आरोपी ने महिला से भी साढ़े तीन लाख रुपये ठगे थे.

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने बताया कि 5 सितंबर को विवेक विहार थाने में एक युवक ने 42 वर्षीय महिला और उसके बेटे के गायब होने की शिकयत दर्ज कराई थी. युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सरकारी स्कूल में टीचर है.

शादी के कुछ साल बाद ही उसका तलाक हो गया था. उसका 12 वर्षीय बेटा भी है जो महिला के साथ है. उसकी बहन ने मैट्रिमोनियल साइट जीवन साथी डॉट कॉम पर अपनी जानकारी डाली हुई थी. इसके जरिए उसकी बहन की पहचान समीर गर्ग से हुई थी.

युवक ने आरोप लगाया कि समीर ने उसकी बहन और भांजे को अगवा कर लिया है. उसने अपनी बहन को कॉल करने का प्रयास भी किया, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं, पुलिस के कहने पर महिला के भाई ने अपनी बहन को फोन करके बताया कि उसके पिता एम्स में भर्ती है, वह उसे देखने आ जाए.

शादी के लिए गर्लफ्रेंड ने बोला ‘हां’ तो ब्वॉयफ्रेंड ने 100 फीट ऊंची पुल से लगा दी छलांग और फिर…

मगर, महिला ने कहा कि वह मुंबई में है. वहां से आने के बाद वह पिता को देखेगी. इस दौरान पुलिस को महिला के मोबाइल की लोकेशन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की मिली. इसके बाद पुलिस ने स्टेशन पर पहुंच कर आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, महिला और उसके बेटे को मुक्त करा लिया.

इस हॉट मॉडल ने पहना पैसों से बना ड्रेस, लोगों से कहा- जरूरत के हिसाब से ले लो

अश्लील वीडियो बनाकर रकम ऐंठता था आरोपी
सूत्रों के अनुसार, युवतियों और महिलाओं से नजदीकी बढ़ाने के बाद आरोपी समीर उन्हें शादी का झांसा देता था. इस बीच वह उनसे शारीरिक संबंध बना लेता था और इसकी अश्लील वीडियो भी तैयार कर लेता था. फिर युवतियों और महिलाओं की अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. 
 
 
आरोपी ने खुद को आईएएस का बेटा बताया
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने महिला के समक्ष खुद को पूर्व आईएएस अधिकारी का बेटा बताया था. फिर उसने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया. आरोप है कि उसने महिला से शारीरिक संबंध भी बनाए. इतना ही नहीं, वह उसे वैष्णो देवी दर्शन के लिए भी ले गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
 

Tags

Advertisement