अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर हो गई है. स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर काफी जोरदार था. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 15 छात्रों के घायल होने की खबर आ रही है.
खबर के अनुसार आज सुबह दिव्यपंथ स्कूल बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई. यह हादसा चांगोदरा के पास नवापुर में हुआ है. दुर्घटना के बाद हाइवे बच्चों की चीख से गूंज उठा. जहां तुरंत स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए.
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के पेरेंट्स घटनास्थल पहुंच गए. इस घटना के चलते पुलिस बल भी तुरंत घटनास्थल पहुंच गया. जहां घायल बच्चों को सोला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का समुचित इलाज चल रहा है. वहीं कुछ बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है.
हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर डीवाईडर बनाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा भी किया.