Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रात को ट्रेन में अंजान शख्स मांगने लगा लड़की से पैसे, मना करने पर कर दी ये शर्मनाक हरकत

रात को ट्रेन में अंजान शख्स मांगने लगा लड़की से पैसे, मना करने पर कर दी ये शर्मनाक हरकत

महाराष्ट्र के मुंबई शहर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां लड़की को एक शख्श ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. आप उस वक्त और भी चौंक जाएंगे जब आपको ये पता चलेगा कि उस लड़की को शख्स ने चलती ट्रेन से क्यों नीचे फेंका.

Advertisement
  • September 8, 2017 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई शहर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां लड़की को एक शख्श ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. आप उस वक्त और भी चौंक जाएंगे जब आपको ये पता चलेगा कि उस लड़की को शख्स ने चलती ट्रेन से क्यों नीचे फेंका.
 
दरअसल, यह घटना विरार से नाला सोपार के बीच की है. खबर के अनुसार 19 साल की कोमल चव्हाण रात को विरार ट्रेन से नालासोपारा के लिए जा रही थी. तभी एक डब्बे में एक अनजान व्यक्ति घुस आसा.
 
 
रात तो उस अंजान शख्स को देखकर कोमल घबरा गई और वो कोमल के पास आकर पैसे मांगने लगा, लेकिन जब कोमल ने उस शख्स को पैसे देने से इंकार कर दिया तो  उस व्यक्ति ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
 
इसके बाद वो शख्स खुद भी ट्रेन से उतरकर भाग गया.  रिपोर्ट के अनुसार कोमल को गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल कोमल खतरे से बाहर है और पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है.

Tags

Advertisement