Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 12 सितंबर को एप्पल लॉन्च करेगा IPhone 8, इस तारीख से शुरू होगी प्री-बुकिंग

12 सितंबर को एप्पल लॉन्च करेगा IPhone 8, इस तारीख से शुरू होगी प्री-बुकिंग

हैंडसेट निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 8 को लॉन्च करने जा रही है, इस इवेंट में एप्पल इसके अलावा कई और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने वाली है. इस इवेंट के लिए एप्पल ने प्रेस इनवाइट्स भी भेज दिए हैं.

Advertisement
  • September 8, 2017 6:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 8 को लॉन्च करने जा रही है, इस इवेंट में एप्पल इसके अलावा कई और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने वाली है. इस इवेंट के लिए एप्पल ने प्रेस इनवाइट्स भी भेज दिए हैं.
 
इस स्मार्टफोन के नाम को लेकर अफवाहों का दौर जारी है, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 8 का नाम आईफोन एक्स बताया जा रहा है. इस फोन को कब से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा इसे लेकर तारीख भी सामने आ चुकी है.
 
एक जर्मन वेबसाइट Macerkopf की रिपोर्ट के अनुसार, 15 सितंबर से आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी और वहीं इसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी.
 
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आईफोन 8 फेशियल रिकग्निशन और वायरलैस चार्जिंग से लैस होगा, गौरतलब है कि अभी तक आईफोन 7 प्लस का 256GB वाला मॉडल सबसे महंगा है. बता दें कि आईफोन 8 की कीमत $999-$1200 यानी करीब 63,990 रुपये से लेकर 76,866 रुपये तक हो सकती है.

Tags

Advertisement