MPBSE MP Board 12th Result 2019 Date: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एमपीबीएसई कक्षा 12 वीं 2019 बोर्ड परीक्षा परिणाम 15 मई 2019 को जारी करेगा. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर परिणाम की जांच कर सकते हैं.
भोपाल. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, एसपीबीएसई बोर्ड 12 वीं परीक्षा का परिणाम 15 मई 2019 को जारी करेगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
एसपीबीएसई ने कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2019 का आयोजन किया था जो 3 मार्च 2019 को शुरू हुई और 2 अप्रैल 2019 को समाप्त हुई. इसके परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.net और indiaresults.com जैसी थर्ड पार्टी वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होगा. इस साल कक्षा 12 वीं की परीक्षा में लगभग सात लाख छात्र उपस्थित हुए थे.
MPBSE MP Board 12th Result 2019 कैसे करें चेक:
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणाम की एक प्रति प्रिंट करें क्योंकि भविष्य के उपयोग के लिए इसकी आवश्यकता होगी. रिपोर्टों में कहा गया है कि पिछले साल कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं में लगभग छह लाख छात्र उपस्थित हुए थे. एमपी बोर्ड कक्षा 12 वीं परीक्षा परिणाम 2018 में कुल 68 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
वहीं एसपीबीएसई कक्षा 10 वीं परीक्षा परिणाम 2019 को 18 मई 2019 को जारी करेगा. परीक्षाएं 1 मार्च 2019 को शुरू हुई और 27 मार्च 2019 को संपन्न हुई थीं. इस वर्ष की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 10 लाख छात्रों ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा दी थी.